पतंजली योग पीठ ट्रस्ट, महिला योग समिती ने आयोजित किया योग शिविर
![पतंजली योग पीठ ट्रस्ट, महिला योग समिती ने आयोजित किया योग शिविर](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/05/image_750x_644f9ee41e795.jpg)
पतंजली योग पीठ ट्रस्ट, महिला योग समिती ने आयोजित किया योग शिविर
_पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा रहे उपस्थित
* अमित मिश्रा
दहिसर : पतंजली योग पीठ ट्रस्ट, महिला योग समिती द्वारा योग शिविर तथा प्रशस्तिपत्र वितरण का शानदार आयोजन किया गया। इस आयोजन में दहिसर वार्ड क्रमांक 2 के पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री ओझा ने दीप प्रज्वलन करके आयोजन की शुरुवात की।
इस अवसर पर महिला योग समिती के सदस्यों ने कार्यसम्राट रहे पूर्व नगरसेवक श्री ओझा का सत्कार भी किया।
पूर्व नगरसेवक श्री ओझा ने योग करनेवाली तथा इस विधा में विशेष प्राविण्य व उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिला योग कर्ता नारी शक्तियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया।
श्री ओझा इस योग शिविर में भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।