उत्तर भारतीय परिवार ने बोरीवली में आयोजित किया कजरी के रस में भीगा शानदार कार्यक्रम "सावन की बहार"

उत्तर भारतीय परिवार ने बोरीवली में आयोजित किया कजरी के रस में भीगा शानदार कार्यक्रम "सावन की बहार"

 उत्तर भारतीय परिवार ने बोरीवली में आयोजित किया कजरी के रस में भीगा शानदार कार्यक्रम "सावन की बहार"

- पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक मनीषाताई चौधरी की विशेष उपस्थिति

- प्रख्यात गायिका मीरा दूबे और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत-संगीत से भीग उठी शाम

  * अमित मिश्रा

     बोरीवली : बोरीवली की प्रख्यात संस्था "उत्तर भारतीय परिवार" ने पारम्परिक लोकगीत-संगीत से सराबोर शानदार और रंगारंग कार्यक्रम "सावन की बहार" का आयोजन किया।

    इस आयोजन में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, दहिसर की विधायक मनीषाताई चौधरी, बोरीवली के विधायक सुनील राणे, फ़िल्म कलाकार दयाशंकर पांडे, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा, भाजपा नेता डॉ. योगेश दूबे, पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा, पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल, पूर्व नगरसेविका बीना दोषी, मण्डल अध्यक्ष अरविंद यादव, डॉक्टर किशोर सिंह, हेमंत पांडे, बी.डी. सिंह (पिपासा), रवि सिंह, अमित झा, इंद्रमणि दुबे, उमेन्द्र मिश्रा, सतीश मिश्रा उर्फ 'पप्पू', उत्तम सिंह , विनोद तिवारी, अनिल अवस्थी, अजय अवस्थी तथा पूनम अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

  आयोजन में प्रख्यात लोकगीत गायिका मीरा दुबे और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक कजरी और फाग सहित अनेकों विधा के भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर वहां एकत्रित हुए उत्तर भारतीयों को अपने 'मुलुक' की सोंधी मिट्टी की याद दिलाते हुए भाव-विभोर कर दिया।

  आयोजन के दौरान माताओं-बहनों को चूड़ियां पहनाने से लेकर सावन के झूले की विशेष व्यवस्था से उत्तर भारतीय नारी शक्ति के चेहरे खिल गए थे।

  बोरीवली पश्चिम के देवीदास लेन स्थित पैराडाइज हॉल में हुआ यह शानदार आयोजन लोगों को बरसों तक याद रहेगा।

   इस अनूठे , पारंपरिक और रंगारंग कार्यक्रम 'सावन की बहार' की सफलता के लिए रामकृपाल उपाध्याय के मार्गदर्शन, अध्यक्ष अजित तिवारी के नेतृत्व और रुचि उपाध्याय के उत्कृष्ट संयोजन में अनुज अवस्थी, श्याम तिवारी,  अशोक मिश्रा, धीरेंद्र त्रिपाठी,अतुल श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, गीता मिश्रा, अनिल कनौजिया, माधुरी मिश्रा, किरण सिंह, छाया सिंह, अनिता मिश्रा तथा नीलम पांडे सहित संस्था की सम्पूर्ण कोर कमिटी ...

तथा सभी सदस्यों ने उल्लेखनीय योगदान दिया जो कि सराहनीय है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का उत्कृष्ट और सारगर्भित संचालन विनोद मिश्रा ने किया।