BORIVALI : पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सड़क का लोकार्पण...
BORIVALI : पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सड़क का लोकार्पण...
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बोरीवली (पश्चिम) स्थित एपेक्स हॉस्पिटल से लेकर अलकनंदा सोसायटी- बाभई तक की नूतनीकरण की गई सड़क का लोकार्पण उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद तथा लोकार्पण समारोह के प्रमुख अतिथि गोपाल शेट्टी ने किया
। लोकार्पण के उपरांत उन्होंने वहां उपस्थित नागरिकों को संबोधित भी किया। इस समारोह का आयोजन अलकनंदा सोसायटी तथा अनाम सोसाइटी के नागरिकों ने किया था।
भाजपा के केंद्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के मार्गदर्शन में उत्तर मुंबई भाजपा के जिला मंत्री शरद साटम की अगुआई में इस सड़क का नूतनीकरण कार्य कराया गया है।
लोकार्पण समारोह के आयोजन तथा उसकी सफलता के लिए वार्ड अध्यक्ष सुनील पुजारी, अलकनंदा सोसायटी के प्रकाश सावंत, सिनोरा कोलटकर, परेश पाठक तथा अनाम सोसाइटी के नरेंद्र घाणेकर, अरुण आडारकर एवं सुजाता अंधेरे ने उल्लेखनीय योगदान दिया।