JAYA : निर्माता रत्नाकर कुमार की इस भोजपुरी फिल्म में नजर आएंगे दयाशंकर पांडेय और माही श्रीवास्तव
JAYA : निर्माता रत्नाकर कुमार की इस भोजपुरी फिल्म में नजर आएंगे दयाशंकर पांडेय और माही श्रीवास्तव
_ फिल्म का निर्देशन करेंगे धीरू यादव
* भोजपुरिया रिपोर्टर
भोजपुरी सिनेमा जगत को एक अलग दिशा देने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स जल्द ही भोजपुरी फिल्म जया का निर्माण करने जा रही है। जिसकी घोषणा फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से की है। जिसमें निर्माता ने फ़िल्म की स्टारकास्ट और टेक्नीशियन टीम के बारे में बताया है। इस फ़िल्म का निर्देशन इंडस्ट्री के बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक धीरू यादव करने जा रहे हैं। वहीं अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की किस्मत इस समय बुलंदियों पर है। उनको एक के बाद एक फिल्म व एल्बम्स मिलते जा रहे हैं। जिनके जरिए अभिनेत्री ने इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में अपना नाम शुमार कर लिया है।
भोजपुरी फिल्म जया जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में माही का किरदार बहुत ही स्ट्रांग होनेवाला है। इसमें सत्यमेव जयते, हसीन दिलरुबा, गुलाम, लगान, गंगाजल, स्वदेश जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता दयाशंकर पांडेय भी नजर आने वाले हैं। जिन्होंने सिनेमा जगत में अपना अमूल योगदान दिया है। वे जया में बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म में दयाशंकर अपने अभिनय से दर्शकों को एक बार फिर से मंत्र मुग्ध करने वाले हैं। वहीं माही भी अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों को घायल करने वाली हैं।
फिल्म के अनाउसमेंट पोस्टर में निर्देशक धीरू यादव, निर्माता रत्नाकर कुमार, एक्टर दयाशंकर पांडेय, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, एक्टर मनु कृष्णा और राइटर एंड एक्टर धमेंद्र सिंह नजर आ रहे हैं। पोस्टरमे माही श्रीवास्तव, दयाशंकर पांडेय, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, राव रणविजय, ओमी कश्यप, धर्मेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों के नाम हैं। इन सबके अलावा इसमें कई और भी कलाकार हैं जिनके नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। फिलहाल फिल्म की कहानी क्या होने वाली है इसके बारे में निर्माता द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं तथा इसके निर्देशन की जिम्मेदारी धीरू ठाकुर ने संभाल रखी है। फिल्म को अपने एक अलग विजन के साथ डीओपी समीर सय्यद फिल्माने वाले हैं। फिल्म का लेखन की जिम्मेदारी एक्टर और राइटर धर्मेंद्र सिंह ने ले रखी है। फिल्म के लिरिक्स समीर सय्यद ने लिखे हैं तथा फ़िल्म का प्रचार ब्रजेश मेहर कर रहे हैं।