बारिश पूर्व सफाई योजना के आकलन और उपाय-योजना के लिए भाजपा विधायक मनीषा चौधरी ने वार्ड-11 का किया दौरा
बारिश पूर्व सफाई योजना के आकलन और उपाय-योजना के लिए भाजपा विधायक मनीषा चौधरी ने वार्ड-11 का किया दौरा : विभिन्न विभागों के मनपा अधिकारियों को दिये निर्देश
* अमित मिश्रा
वर्षा ऋतु की शुरुवात में अब अधिक समय नहीं बचा है। ऐसे में बारिश से पूर्व क्षेत्र में सफाई योजना के आकलन और उपाय-योजना के लिए भाजपा विधायक मनीषा चौधरी ने वार्ड-11 के सम्पूर्ण परिसर का दौरा किया।
इस दौरान महिला विधायक मनीषा चौधरी के साथ महानगरपालिका के सहायक आयुक्त वकार जावेद सहित महानगरपालिका के स्टॉर्म वॉटर, नाला सफाई, रास्ता, पानी, सिवरेज़ व कचरा विभाग के अधिकारी भी साथ थे।
बारिश से पूर्व उपाययोजना करने की दृष्टि से इन सभी ने सम्पूर्ण परिसर और महत्वपूर्ण जगहों पर जाकर क्षेत्र की परिस्थिति और आवश्यक कार्यों की जरूरतों को संज्ञान में लिया।
भाजपा विधायक मनीषा चौधरी ने सभी मनपा आधिकारियों से इस परिसर की स्थितियों पर विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक उपाय योजना कर सभी आवश्यक काम तत्काल करने संबंधी निर्देश दिए । जिससे बारिश के दिनों में यहां के नागरिकों को कोई परेशानी ना हो।
इस विशेष दौरे के समय विधायक मनीषा चौधरी के साथ नगरसेवक जितेंद्र अं. पटेल , वॉर्ड-अध्यक्ष शशिकांत कदम सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।