बालकोत्सव में सांताक्रुज पूर्व मनपा शाला को मिला प्रथम स्थान

बालकोत्सव में सांताक्रुज पूर्व मनपा शाला को मिला प्रथम स्थान

बालकोत्सव में सांताक्रुज पूर्व मनपा शाला को मिला प्रथम स्थान

* संवाददाता

         मुंबई :  बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित नारियल वाड़ी शाळा, सभागृह में आयोजित बालकोत्सव में सांताक्रुज पूर्व मनपा हिंदी शाला को प्रथम क्रमांक प्राप्त हुआ है।लेखन दिग्दर्शन एवं संगीत का भी पारितोषिक इसी शाला को प्राप्त हुआ।

       शाळा के मुख्याध्यापक आदित्य पांडे तथा वरिष्ठ शिक्षक डॉ नागेश पांडे के मार्गदर्शन शाला के सभी शिक्षक भरत पांडे ,विजय बहादुर यादव ,श्रीप्रकाश  त्रिगुणायत, जनार्दन यादव, रतिराम पाल इंद्रसेन चौबे,अंजू चोबे ,अरुणा चौधरी ,शारदा कांदळगावकर ,ऋतुजा कसबे , बृजेश यादव,दीपिका सोरते ने बच्चों को तैयार कराने में कड़ी मेहनत की।

     एच पूर्व विभाग के प्रभारी प्रशासकीय अधिकारी अशफाक अहमद शाह तथा पूर्व विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया, प्रीती पाटील निर्णायक की भूमिका मे नजर आए।

      शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल, उपशिक्षणाधिकारी संगीता तेरे, उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, शाला के पूर्व शिक्षक शिवपूजन पांडे ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी है।