बुद्ध विहार और अभ्यासिका केंद्र का उद्घघाटन केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले और सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया...
बुद्ध विहार और अभ्यासिका केंद्र का उद्घघाटन केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले और सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया...
* अमित मिश्रा
कांदिवली-पश्चिम की शांतिप्रिय नागरिकों की घनी बस्ती ईरानीवाड़ी में बुद्ध विहार और अभ्यासिका केंद्र का स्थानीय नागरिकों का वर्षों पुराना स्वप्न अब जाकर साकार हुआ है। कांदिवली के लोकप्रिय भाजपा विधायक योगेश सागर की विधायक निधि से इसका निर्माण किया गया है।
इसका समारोह पूर्वक उद्घघाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री रामदास आठवले और सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया।
इस अवसर पर विधायक श्री विजय (भाई) गिरकर, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खणकर, वार्ड क्रमांक 31 के कार्यसम्राट रहे नगरसेवक कमलेश यादव, बाला तावड़े, श्रीमती लीना दहेरकर, दिलीप पंडित, हरिहर यादव और आरपीआई के पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में नागरिक इस भव्य समारोह के साक्षी बने।