शिक्षा सारथी गुरुदेव आत्मानंदजी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव की हुई शुरुआत
शिक्षा सारथी गुरुदेव आत्मानंदजी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव की हुई शुरुआत
_ बोरीवली (पश्चिम) रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित चौक से शुरू हुई विशेष मुहिम
* अमित मिश्रा
बोरीवली : शिक्षा सारथी गुरुदेव आत्मानंदजी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव की भव्य शुरुआत की गई। बोरीवली के प्रसिद्ध समाजसेवी अजयराज पुरोहित के मार्गदर्शन और नेतृत्व में बोरीवली पश्चिम में रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित चौक से विभिन्न आयोजनों की मुहिम आज से शुरू की गई है।
इस अवसर पर अजयराज पुरोहित (पोसीन्तरा) , राजुभाई सामरानी, शेरसिंह बारवा व दाता की फौज के अनेकों भक्तों ने गुरुदेव की तस्वीर पर पूजा अर्चना की और आयोजन की भूमिका तैयार करते हुए सभी को शिक्षित रहने, शिक्षा दीक्षा में अपना योगदान देने के साथ-साथ शांति और एकता का गरिमामय संदेश दिया।