मालाड के श्री रामधार बाल उद्यान का सौंदर्यीकरण के उपरांत लोकार्पण हुआ

मालाड के श्री रामधार बाल उद्यान का सौंदर्यीकरण के उपरांत लोकार्पण हुआ

मालाड के श्री रामधार बाल उद्यान का सौंदर्यीकरण के उपरांत लोकार्पण हुआ

* संवाददाता

   मालाड : श्री रामधार बाल उद्यान के सौन्दर्यीकरण के लिए उत्तर मुम्बई के तत्कालीन सांसद रहे जनसेवक गोपाल शेट्टी ने अपनी सांसद निधि उपलब्ध कराई थी। उस निधि से इस उद्यान का आकर्षक सौन्दर्यीकरण किया गया है जिसका उद्घाटन करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। 

   इस समारोह में जनसेवक गोपाल शेट्टी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ विधायक अतुल भातखलकर, विनोद शेलार , प्रमोद मिश्रा, परेश मोहित तथा श्रवण मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।