भारत विकास परिषद-विलेपार्ले शाखा और श्रेष्ठ भारत द्वारा "भारत को जानो-2024" क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन
भारत विकास परिषद-विलेपार्ले शाखा और श्रेष्ठ भारत द्वारा "भारत को जानो-2024" क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन
* अमित मिश्रा
विलेपार्ले : भारत विकास परिषद-विलेपार्ले शाखा और श्रेष्ठ भारत ने संयुक्त रूप से साठे कॉलेज ऑडिटोरियम में जूनियर कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए "भारत को जानो-2024" क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत विकास परिषद के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सिताराम पारिक ने किया। इस आयोजन के दौरान भारत विकास परिषद प्रांत के अध्यक्ष माणिकचंद डागा, सचिव बाबासिंग, ट्रेझरर संजय पोद्दार तथा श्रीमती अनिता सुरेका ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजकों तथा प्रतियोगियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया।
भारत विकास परिषद- विलेपार्ले शाखा के अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पब्लिक इंग्लिश स्कूल-वाकोला, पब्लिक हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज-वाकोला, पार्ले तिलक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्कूल- विले पार्ले, पार्ले तिलक विद्यालय-आईसीएसई, जीएमईएस स्कूल-विले पार्ले, बीएल रूईया स्कूल - विले पार्ले, डहानुकर कॉलेज-विले पार्ले, नव समाज मंडल का एनएसएम स्कूल-विले पार्ले तथा पार्ले तिलक विद्यालय मराठी माध्यम स्कूल- विले पार्ले ने हिस्सा लिया।
अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी के अनुसार प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। इसमें जूनियर स्तर के लिए 6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया गया, वहीं सीनियर स्तर पर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कैटेगरी निर्धारित की गई थी।
धर्माधिकारी के अनुसार यह शाखा स्तर की प्रतियोगिता एक बड़े राष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा है, जिसमें विजेता टीमें मुंबई प्रांत स्तर, इसके बाद क्षेत्र स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रवेश करेंगी। भारत विकास परिषद, जिसकी भारत भर में 1500 से अधिक शाखाएं हैं, इस प्रतियोगिता का वार्षिक रूप से आयोजन करती रहती है, जिसमें देशभर के 2.5 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं।
प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची इसप्रकार है ...
- जूनियर स्तर: बीएल रूईया स्कूल की टीम जिसमें अंजलि प्रदीप चौरसिया और स्वरूपा रमेश मंडल शामिल थे।
- सीनियर स्तर : बीएल रूईया स्कूल की टीम जिसमें हर्ष राजाराम यादव और मालती सुरेश दास शामिल थे।
बता दें कि बीएल रुइया स्कूल के छात्र हर्ष राजाराम यादव जो एक उत्कृष्ट और मेधावी छात्र हैं उन्होंने अपने असाधारण ज्ञान और त्वरित प्रतिक्रियाओं से निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया।
इस आयोजन की सफलता का श्रेय दिगंबर काले( मुंबई प्रांत संयुक्त सचिव), संदीप पारीक (सचिव), ललित छेड़ा (संयुक्त सचिव), डॉ. चंद्रकांत (संयुक्त कोषाध्यक्ष) तथा अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी को जाता है। इन सभी के सराहनीय प्रयासों और उत्कृष्ट सहयोग के कारण ही यह गौरवशाली प्रतियोगिता निर्विघ्न सम्पन्न हुई।