श्री माताजी कनकेश्वरी परिवार (मुम्बई) आयोजित भव्य और दिव्य कार्यक्रमों ने बढ़ाई पुण्यभूमि मुम्बई की शान
श्री माताजी कनकेश्वरी परिवार (मुम्बई) आयोजित भव्य और दिव्य कार्यक्रमों ने बढ़ाई पुण्यभूमि मुम्बई की शान ....
* अमित मिश्रा
विलेपार्ले ( मुम्बई ) :
परम पूज्य माता कनकेश्वरी देवी के भक्तों की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था "श्री माताजी कनकेश्वरी परिवार ( मुम्बई )"
के तत्वावधान में इस बार नवरात्र की नौ रात्रियों में विभिन्न प्रकार का किया गया भव्य और दिव्य आयोजन आज भी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सनातन धर्म का परचम लहराने वाली इस प्रसिद्ध संस्था ने नवरात्र की नौ रात्रियों में ऐसे परंपरागत और आकर्षक आयोजन किये जो मुम्बई में एक मिसाल बन गया है।
संस्था से जुड़े माता कनकेश्वरी के भक्त प्रसिद्ध समाजसेवी और ख्यातनाम व्यवसायी मुकेशभाई मेहता ने संस्था के आयोजनों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि नवरात्र की नौ रात्रियों में संस्था ने अपनी स्थापना के 12 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए विलेपार्ले (पूर्व) स्थित राजपुरिया बाग के भव्य प्रांगण में 3 अक्तूबर को घट स्थापना के साथ विभिन्न आयोजनों का श्री गणेश किया।
4 अक्तूबर को नाथलिया महिला मंडल द्वारा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक गुजरात का पारम्परिक गरबा प्रस्तुत किया। उसी शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें नीलेश भाई पंड्या तथा चंदू भाई पंड्या ने भजनों की अद्भुत प्रस्तुतियों से माता के भक्तों का दिल जीत लिया।
मुकेश भाई मेहता ने आगे बताया कि 5 अक्तूबर को गरबा नृत्य का टैलेंट शो हुआ जिसमें चाणक्य फेम वरिष्ठ कलाकार पद्मश्री मनोज जोशी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रविवार 6 अक्तूबर को बालकों के लिए स्तुति/स्त्रोत्र गायन स्पर्धा का आयोजन हुआ। इसके अलावा डीजे पर डांडिया रास भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । अगले दिन यानी 7 अक्तूबर को राशि मोदी द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण "माँ भारती की गौरव गाथा" ने वहां उपस्थित हजारों माता कनकई के भक्तों को सम्मोहित सा कर दिया।
8 अक्तूबर को कीर्तिकर परिवार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
धार्मिक उत्सव को अगले दिन यानी 9 अक्तूबर को चार चाँद लगाने तथा भक्ति रस में सराबोर करने पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा। जिनके गाये मधुर भजनों ने आयोजन की भव्यता को और अधिक प्रकाशमान कर दिया।
10 अक्तूबर को जय वसावड़ा का टाक-शो भी आकर्षक और प्रेरणा दायक रहा। अष्टमी को छप्पन भोग तथा 12 अक्तूबर को माताजी के नैवेद्य और गरबा के साथ आयोजन का सफल और यादगार समापन किया गया।
मुकेश भाई मेहता ने आगे बताया कि आयोजन के दौरान लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने महाप्रसाद रूपी भोजन का लाभ लिया। श्री माताजी कनकेश्वरी परिवार (मुंबई) की वर्किंग कमिटी तथा नवरात्रि के लिए बनी विशेष कमिटी की टीम ने सुंदर तालमेल, उत्साह और समर्पण के साथ दिन-रात मेहनत कर सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाया। संस्था के प्रमुख धर्मेशभाई डी. गांधी, उप प्रमुख पंकज भाई मेहता, मंत्री नितिनभाई एम. गांधी , कोषाध्यक्ष बकुलभाई गांधी , सह मंत्री रमेश भाई दोषी, सह कोषाध्यक्ष रमिला बेन कानकिया तथा ट्रस्टी बालकृष्ण कानकिया सहित मुकेशभाई गांधी और नवरात्रि की सम्पूर्ण टीम ने इस यादगार आयोजन को प्रस्तुत कर मुम्बई की धार्मिक पुण्य भूमि को आलोकित और गौरवान्वित किया।