भीषण ठंड के कहर को झेलते जरूरतमंदों में जनहित के लिए मुंबई से जौनपुर पहुंची टीम "जनहित सोसाइटी"

भीषण ठंड के कहर को झेलते जरूरतमंदों में जनहित के लिए मुंबई से जौनपुर पहुंची टीम "जनहित सोसाइटी"

भीषण ठंड के कहर को झेलते जरूरतमंदों में जनहित के लिए मुंबई से जौनपुर पहुंची टीम "जनहित सोसाइटी"

_ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने जरुरतमंदों में बांटा कंबल, स्वेटर, साड़ी और स्वीट्स पैकेट्स

* जौनपुर संवाददाता

          जौनपुर : उत्तर प्रदेश को मां और महाराष्ट्र को मौसी कहने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वर्तमान में महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह अपने व्यवहारिक जीवन में कर्मभूमि के साथ-साथ जन्मभूमि के प्रति गहरा लगाव रखते हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण उत्तर प्रदेश में चल रही भीषण ठंड के बीच उनके पैतृक गांव सहोदरपुर, जौनपुर में देखने को तब मिला, जब उन्होंने अपनी बेटी सुनीता सिंह की प्रख्यात एनजीओ जनहित सोसाइटी के माध्यम से 1000 गरीबों को कंबल, 1000 महिलाओं को साड़ी तथा 1000 लोगों को मकर संक्रांति त्यौहार के निमित्त स्वीट्स पैकेट्स का वितरण किया। इन पैकेट्स में मकर संक्रांति त्योहार मनाने के लिए तिल, गुड़, लाई, चिवड़ा जैसी सभी चीजें थीं।

     इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति (खिचड़ी ) का त्यौहार मनाने का असली आनंद गांव में ही है। भयानक ठंड के बीच परेशान लोगों के लिए कुछ कर सका ,यह मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।

    इस अवसर पर सांसद बी.पी. सरोज, राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी, जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, सीडीओ सीलम साई तेजा, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, उमानाथ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शिवकुमार, एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार, एस पी आरए शैलेंद्र सिंह, श्यामराज सिंह ,डॉक्टर विकास सिंह , सहोदरपुर की प्रधान श्रीमती जड़वती सिंह, अखिलेश सिंह, आलोक सिंह तथा प्रदीप सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे।