विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा बूथ स्तर तक संगठन को करेगी सक्षम : महाराष्ट्र भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा बूथ स्तर तक संगठन को करेगी सक्षम : महाराष्ट्र भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे
* संवाददाता
मीरा रोड : महाराष्ट्र राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी करीब 97 हजार बूथ, शक्तिकेंद्र तथा इसी प्रकार से मंडल स्तर तक संगठन का सक्षमीकरण करने को प्राथमिकता देगी। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने दी।
शैलेश पांडे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी शक्ति के साथ महायुती इकट्ठा उतरेगी और महायुती को बड़ी जीत मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के साथ ही पंचायत समिति, जिला परिषद, ग्राम पंचायत और महानगरपालिका चुनाव की भी तैयारी में भाजपा लगेगी। इस बारे में विस्तार से रणनीति भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक में तैयार की गई है।
विधानसभा चुनाव के साथ-साथ पंचायत समिति, नगर पालिका और महानगर पालिका स्तर पर नेताओं को उचित जिम्मेदारी दी जाएगी। महायुती के सर्वसमावेशक बजट के विशेष प्रावधानों को समाज के आखिरी वर्ग तक पहुंचाने की योजना भी कोर कमिटी की बैठक में बनाई गई है। इसके साथ ही डबल इंजन सरकार का अधिक से अधिक लाभ राज्य की जनता तक कैसे पहुंचे इस पर भी चर्चा होने की जानकारी उन्होंने दी।
बता दें कि 21 जुलाई को पुणे में पार्टी का अधिवेशन होने वाला है। अधिवेशन के पहले सत्र में वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी सबका मार्गदर्शन करेंगे तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अधिवेशन का समापन करेंगे।
शैलेश पांडे ने अंत में कहा कि महाराष्ट्र में महायुति में आपसी तालमेल अत्यंत मज़बूत है,इसलिए कोई किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे,महायुति महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेगी।