‘भाबीजी घर पर हैं’ में आसिफ शेख बनेंगे ‘नाॅटी गर्ल’ !

‘भाबीजी घर पर हैं’ में आसिफ शेख बनेंगे ‘नाॅटी गर्ल’ !

‘भाबीजी घर पर हैं’ में आसिफ शेख बनेंगे ‘नाॅटी गर्ल’ !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

   एण्डटीवी का शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ अपने दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है और यह उनके लिये हास्यप्रद और मजेदार कहानियां लेकर आता रहता है। हर बार जब किरदार हंसी दिलाने वाली स्थितियों में होते हैं, दर्शकों के चेहरों पर हमेशा मुस्कुराहट आ जाती है। दर्शक जल्द ही एक बार फिर लोट-पोट होने वाले हैं, क्योंकि विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आसिफ शेख एक खूबसूरत, दिलकश और शरारती लड़की का भेष धारण करने जा रहे हैं।

    इस ‘नाॅटी गर्ल’ कहानी पर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए, आसिफ शेख ने कहा, ‘‘पंडित रामफल की बात सुनकर अम्माजी (सोमा राठौड़) को अंगूरी की जिन्दगी पर मंडरा रहे खतरे का एहसास होता है। उसे बचाने के लिये मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को दूसरी महिलाओं पर डोरे डालने होंगे, ताकि अंगूरी को जलन हो। इसके साथ ही विभूति, टिल्लू (सलीम जैदी), टीका (वैभव माथुर) और सक्सेना (सानंद वर्मा) को ‘‘नाॅटी गर्ल गैंग’’ के बारे में पता चलता है, जो कि कुछ लड़कियों का एक ग्रुप है, जो पैसा पाने के लिये प्रभावशाली कारोबारियों का मनोरंजन करती हैं। जल्दी पैसा कमाने के लिये वे ‘‘नाॅटी गर्ल गैंग’’ की मेम्बर्स का रूप धारण करने का फैसला करते हैं और डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) को अपना मैनेजर बनाते हैं। फिर तिवारी डेविड चाचा से कहता है कि वह इस गैंग को उसके घर भेजे ताकि अंगूरी को ईर्ष्या हो और उसकी जान बच जाए। हालांकि वे सभी तिवारी के साथ रोमांस करने लगते हैं, जिससे अंगूरी बहुत बेचैन हो जाती है।’’

   पर्दे पर अलग-अलग तरह के मनोरंजक किरदार निभाने पर समझाते हुए, विभूति नारायण मिश्रा, यानि आसिफ शेख ने आगे कहा, ‘‘हम हमेशा से अपनी हास्यप्रद, गुदगुदाने वाली कहानियों और किरदारों के जरिए अपने दर्शकों को हंसाने की कोशिश करते हैं। इस शो में मैंने जो भी महिला किरदार निभाया है, उसे दर्शकों ने बहुत प्यार और तारीफ दी है। मैंने पर्दे पर हर उम्र की महिला का किरदार निभाया है और मुझे इसमें बड़ा मजा भी आता है। यह चुनौती से भरा तो होता है, लेकिन बहुत मनोरंजक भी होता है। दर्शक एक पुरुष को महिला बनते देखकर हमेशा आनंदित होते हैं और मुझे कहना ही होगा कि औरत बनकर मैं बेहतरीन दिखता हूँ (हंसते हैं)। मेरे पास हर आकार और प्रकार के कपड़े हैं, खासकर अपने महिला किरदारों के लिये, जोकि मेरे मेकअप रूम में रखे हुए हैं। नाॅटी गर्ल का किरदार निभाने में बड़ा मजा आया। एक पुरुष कलाकार का महिला की भूमिका निभाना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिये बहुत तैयारी करनी पड़ती है, आवाज बदलने से लेकर परफेक्ट मेकअप, काॅस्ट्यूम, एक्सप्रेशंस और तौर-तरीके बनाने तक। यह कम आंकी जाने वाली और समय खाने वाली प्रक्रिया है, जिसमें कपड़ों, मेकअप और डायलाॅग की रिहर्सल्स के लिये घंटों लग जाते हैं। खूबसूरती और दिलकश अंदाज दिखाने के लिये हर चीज बिना गलती वाली होनी चाहिये। मुझे पूरी प्रक्रिया में मजा आया और अब यह बहुत आसान लगने लगा है। बदलाव ने हम सभी को चैंका दिया और मिलकर शूटिंग करने का हमारा वक्त बेहतरीन रहा। शुभांगी (अंगूरी भाबी) और विदिशा (अनीता भाबी) ने जब पहली बार हमें देखा, तब हंस-हंसकर पागल हो गईं। मुझे यकीन है कि हमारे दर्शकों को भी उतना ही आश्चर्य होगा और मैं शरारती लड़कियों की शरारत पर उनकी प्रतिक्रिया देखने के लिये उत्सकु हूँ। दर्शकों को कुछ नया और ताजगी से भरा देने के लिये हम लगातार शोध और मानसिक मंथन करते हुए मनोरंजक और दिलचस्प किरदार बनाते हैं, ताकि दर्शक शो से जुड़े रहें। दर्शकों ने हर किरदार को पसंद किया है और उसका मजा लिया है, जिससे मुझे और भी आगे बढ़ने और हर बार अपने पिछले परफाॅर्मेंस से बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।’’ 

   एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में इस सप्ताह मजेदार ‘नाॅटी गर्ल’ की कहानी देखना न भूलें, हर सोमवार से शु क्रवार रात 10ः30 बजे!