अब दोनों दुपहिया वाहन सवारों को लगाना होगा हेलमेट : मुम्बई ट्रैफिक पुलिस का नया नियम 

अब दोनों दुपहिया वाहन सवारों को लगाना होगा हेलमेट : मुम्बई ट्रैफिक पुलिस का नया नियम 

अब दोनों दुपहिया वाहन सवारों को लगाना होगा हेलमेट : मुम्बई ट्रैफिक पुलिस का नया नियम 

* संवाददाता

मुंबई: दुपहिया वाहन पर सवारी करनेवाले कुछ लोग अक्सर घर पर ही अपना हेलमेट या तो भूल जाते हैं या फिर उसके इस्तेमाल करने में ही  कोताही बरतते हैं । दुर्घटना के समय उनका क्या हश्र हो सकता है इसकी परवाह न करनेवाले अब और भी हो जाएं सावधान। क्योंकि उनके लिए  दुपहिया वाहन की सवारी करते समय हेलमेट पहनना जरूरी तो था ही, अब अगर अपने वाहन पर किसी और को भी वे बिठाते हैं तो उसके लिये भी हेलमेट लगाना बंधनकारक हो गया है।

 मुम्बई ट्रैफिक पुलिस के नए नियम के अनुसार अब सिर्फ दुपहिया सवार के लिए ही नहीं बल्कि बाइक या स्कूटर पर चालक के पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है । यानि अब मोटरसाइकिल या स्कूटर पर अगर दो लोग सवार हो रहे हैं  तो दोनों सवारों के लिए को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। 

अक्सर देखा गया है कि मुंबई में कई मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाते हैं।  बाइक सवारों के पीछे बैठनेवाले लोग तो अक्सर हेलमेट नहीं पहनते हैं।  लेकिन अगर अब ऐसा किया गया तो पीछे बैठे बिना हेलमेट वाले वाहन सवार का भी जुर्माना वसूला जाएगा।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 15 दिनों में 'दोनों' दुपहिया वाहन सवारों के लिए हेलमेट लगाने का नियम सख्ती से लागू कर दिया जाएगा। तो अब अगर आप स्कूटर या बाइक से कहीं बाहर जा रहे हैं तो खुद भी हेलमेट का उपयोग करें और अगर आपके वाहन पर दूसरी सवारी भी साथ है तो उसके लिए भी हेलमेट बंधनकारक रहेगा ये कत्तई न भूलें।