फ़िल्म "स्वातंत्र्य वीर सावरकर" देख भावुक हुए देशभक्त दर्शक
फ़िल्म "स्वातंत्र्य वीर सावरकर" देख भावुक हुए देशभक्त दर्शक
* सिने प्रतिनिधि
अंग्रेजों की क्रूरता, कालापानी की सजा एवं देश के लिए उध्वस्त हुआ देशभक्तों का परिवार जैसे दृश्य देखकर सिनेमा घर में बैठे हर एक व्यक्ति के आंखों से उस यातना एवं दर्द को पढ़ा और समझा जा सकता था। फ़िल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' देखकर अंधेरीवासियों की आंखे नम हो गईं। फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का विशेष शो अंधेरी पूर्व स्थित पीवीआर संगम सिनेमा में शहीद भगत सिंह विचार मंच के साहेब सिंग संधू एवं सरबजीत सिंग संधू द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
इस मौके पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इनके साथ आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, पूर्व उपमहापौर अरुण देव, संतोष केलकर, मुरजी पटेल, अशोक यादव, संध्या यादव, बलबीर नेगी उपस्थिती रही।