योगीराज भारत भूषण भारतेंदु भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश समन्वयक (योग विभाग) नियुक्त किए गए : हुआ सम्मान
योगीराज भारत भूषण भारतेंदु भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश समन्वयक (योग विभाग) नियुक्त किए गए : हुआ सम्मान
* संवाददाता
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी द्वारा योगीराज भारत भूषण भारतेंदु (संस्थापक- श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, मुंबई) को महाराष्ट्र प्रदेश योग विभाग का समन्वयक नियुक्त किए जाने पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुंबई के अग्रणी समाजसेवी और धर्मानुरागी शिवकुमार पोद्दार जी के कार्यालय परिसर में हुआ, जहां उन्होंने योगीराज को शाल और अंग वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर मथुरा और मुंबई के सुप्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल बाबू रूहेला ने भी योगीराज की धार्मिक सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
आयोजन में नत्थमल सर्राफ, श्रीकृष्ण हवेलिया, खंडेलिया जी, नारोलिया जी, राजू कविरा और राजन मिश्रा आदि गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को विशेष बनाया।
समारोह के दौरान योगीराज ने सनातन धर्म की महत्ता पर विचार व्यक्त करते हुए इसे शाश्वत धर्म बताया। जिसका ना कोई आदि है और ना ही कोई अंत। उन्होंने योग को तंदुरुस्ती, सेहत और निरोगी दीर्घायु का आधार स्तंभ बताते हुए कहा कि बच्चों को धर्म से जोड़ने और आत्मनिर्भरता के गुर सिखाने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, मुंबई द्वारा चलाए जा रहे विशेष मुहिम "हर हाथ बांसुरी, हर सांस बांसुरी" की भी जानकारी दी गई कि इस मुहिम का उद्देश्य बच्चों में संस्कार, संस्कृति और सनातनी मूल्यों को बढ़ावा देना है।
योगीराज जी ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बच्चों को हमारे प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने और उन्हें जीवन में अनुशासन और समर्पण सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस विशेष कार्यक्रम का संयोजन, आयोजन और संचालन प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर किशन अग्रवाल द्वारा किया गया, जिन्होंने इस अवसर को और अधिक रोचक और प्रेरणादायक बना दिया।