श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन विकास मंडल की षष्ठिपूर्ति पर भव्य समारोह का आयोजन

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन विकास मंडल की षष्ठिपूर्ति पर भव्य समारोह का आयोजन

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन विकास मंडल की षष्ठिपूर्ति पर भव्य समारोह का आयोजन ...

* संवाददाता

   बोरीवली : श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन विकास मंडल के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिती दर्ज कराई और  समाज के नागरिकों को संबोधित तथा जैन समाज के अनेक दिग्गज नागरिकों को सम्मानित किया।

   पैराडाइज हाॅल , दौलत नगर बोरीवली (पूर्व) में हुए इस समारोह में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ मयूर ओवरसियर, राजेश भट्ट, अशोक शाह तथा अमर शाह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।