चिंटू - काजल की भोजपुरी फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' 15 जुलाई को
चिंटू - काजल की भोजपुरी फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' 15 जुलाई को
* भोजपुरिया रिपोर्टर
सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और सिजलिंग अभिनेत्री काजल राघवानी की मच अवेटेड फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' को लेकर भोजपुरी के दर्शकों का इंतज़ार अब खत्म होनेवाला है. क्योंकि अब इस फिल्म के रिलीज की डेट आउट हो गई है. फिल्म इस वीकेंड ही रिलीज होगी. इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल ने दी है.
उन्होंने कहा है कि फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' इस साल की सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म है, जो 15 जुलाई 2022 को रिलीज होगी. फिल्म बिहार - झारखंड के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.
निशांत उज्ज्वल ने आगे कहा कि भावनाओं की बुनियाद पर बनी फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार और आशीर्वाद दिया है. अब बारी पूरी फिल्म की है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम द्वारा भोजपुरी के दर्शकों से अपील है कि 15 जुलाई को आप सभी सिनेमाघरों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर फिल्म जरुर देखें. एक पिता और उसके बेटे के रिश्ते की दिल को छू लेने वाली कहानी सभी को खूब पसंद आएगी. इसके गाने और संवाद भी लोगों बेहद कर्णप्रिय हैं.
आपको बता दें कि यशी फिल्म्स - अभय सिन्हा प्रस्तुत रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म 'मुझे कुछ कहना है' में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी और श्वेता म्हरा के साथ चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता, अमित शुक्ला, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक एवं सूर्या द्वेवदी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज और संगीतकार हैं छोटे बाबा व साजन मिश्रा . डीओपी प्रकाश और पीआरओ रंजन सिन्हा , लेखक राकेश त्रिपाठी हैं, गीत प्रेम सागर सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, छोटू यादव, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती का है. एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता की है.