मनपा स्वास्थ्य केंद्र आरसीएच ने स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर लगाया

मनपा स्वास्थ्य केंद्र आरसीएच ने स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर लगाया

मनपा स्वास्थ्य केंद्र आरसीएच ने स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर लगाया

* संवाददाता

      मुंबई :  बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी/दक्षिण विभाग आरोग्य खाता के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेंद्र वि.मोहिते के निर्देशानुसार आरसीएच स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्योत चौहान के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।यह आयोजन वर्ली में बढ़ते हुए मलेरिया की रोकथाम के लिए पद्माशाली समाज मंदिर वर्ली बीडीडी 108 के सभागार में लगाया गया था , जिसका लाभ आम नागरिकों ने लिया। यहां रक्त जांच के साथ-साथ बी.पी. एवं शुगर की जांच भी की गई तथा डॉ. चौहान ने औषध उपचार भी दिया।

    उक्त शिविर में मलेरिया विभाग के सं.नि.अन्वेषक विनय कुमार शर्मा, राजेश अशोक सुरवाडे समाज विकास अधिकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग,सुभदा वाणी परिचारिका एवं प्रीती चौधरी परिचारिका उपस्थित थीं।

     सामान्य नागरिकों को उनके घर-घर जाकर मलेरिया के विषय में जागरूक करने का कार्य जिन सहायक परिचायिकाओं ने किया उनमें शर्वरी कदम, मंदाकिनी सूर्यवंशी,गौरी कांबले,मीरा कांबले, सुरक्षा सावंत,मनीषा गायकवाड,जयश्री खोराटे, रचना चौहान, प्रिया कर्ले, उज्जवला कांबले, योगिता जाधव,राशि इनरकर तथा अर्पणा लोढे ने उत्कृष्ट योगदान दिया ।