मीरा भाईंदर के नालों की पुनः सफाई कराने की भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मनपा आयुक्त से की मांग
मीरा भाईंदर के नालों की पुनः सफाई कराने की भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मनपा आयुक्त से की मांग
_ अधिकारियों संग जल जमाव वाले इलाकों की स्पॉट विजिट
* संवाददाता
भाईंदर: भाईंदर पूर्व में काशीनगर , गोडदेव , गोल्डन नेस्ट, हनुमान नगर रहिवासी क्षेत्र, गैस गोडाउन औद्योगिक क्षेत्र, पांचाल इंडस्ट्रियल एस्टेट तथा कस्तूरी इंडस्ट्रियल एस्टेट आदि औद्योगिक परिसरों में भारी बारिश के चलते हुए जल जमाव का आकलन और पानी की निकासी कराने के लिए भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने स्पॉट विजिट किया। श्री पांडे के संग मिरा भाईदर महानगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी थे।
यहां की विकट स्थितियां देखने के उपरांत श्री पांडे ने मनपा अधिकारियों संग चर्चा की और व्यापारियों, उद्योजको एवं नागरिकों की इस समस्या का निवारण करने की मनपा अधिकारियों से मांग की ।
भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान मिरा-भाईंदर महानगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में नाला सफाई सही ढंग से नहीं हुई है। पहली ही बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मांग की है कि मनपा आयुक्त नाला सफाई ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करें तथा पूरे शहर की नालासफाई भी फिर से कराई जाए । जिससे भविष्य में शहर में जल जमाव ना हो और नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।