मस्तानी ओटीटी एप पर अब मुफ्त देखिए हिन्दी फिल्म 'चुहिया', 21 जून से

मस्तानी ओटीटी एप पर अब मुफ्त देखिए हिन्दी फिल्म 'चुहिया', 21 जून से

मस्तानी ओटीटी एप पर अब मुफ्त देखिए हिन्दी फिल्म चुहिया 21 जून से


* बॉलीवुड रिपोर्टर

     फ्री ओटीटी एप मस्तानी पर 21 जून को हिन्दी फिल्म ' चुहिया ' प्रसारित होने जा रही है । इस फिल्म का पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। 

  हिन्दी फिल्म चुहिया का निर्माण अनीस काजमी और निर्देशन हैदर काजमी ने किया है। चुहिया का गाना साइकिल के बजाके टुन टुनिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है। देश में एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट इश्यूज़, लिंग समानता पर बातें बहुत होती हैं पर हकीकत में अभी भी देश में इन मुद्दों को लेकर विभिन्न तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

चुहिया आपको गांव की एक ऐसी दुनिया को दिखाएगा, जिससे गांव-कस्बे में रहनेवाला हर शख्स वाकिफ है फिर भी जब वो इस दुनिया को स्क्रीन पर देखता है तो इसमें डूबने लगता है। चुहिया की सबसे बड़ी खूबी यही है कि सब कुछ इतना वास्तविक-सा लगता है कि दर्शक को कथ्य और किरदारों से जुड़ते देर नहीं लगती।भाषा-लहजे से लेकर किरदारों की शारीरिक भाषा और पहनावा जाना-पहचाना लगता है। आज भले ही हम महानगरों में बैठे हों, मगर उस जीवन को करीब से देखनेवाला हर शख्स चुहिया को देखकर यादों में डूबेगा-उतरायेगा ।

अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर हैदर काजमी की फिल्म चुहिया की पूरी शूटिंग बिहार के जहानाबाद स्थित पाली में की गई है। जिसमें मुख्य भूमिका में अनुपमा प्रकाश और हैदर काजमी हैं।  इसके अलावा एक्टर ओमकार दास मानिकपुरी, अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार और अहद काजमी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  

फ़िल्म के निमार्ता अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं और सह-निर्माता हैं प्रीति राव कृष्‍णा । फ़िल्म में डायलॉग मनोज पांडेय का है।  फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक ने दिया है । आपको बतादें कि मस्तानी एक फ्री एप है जिस पर इन दिनों लॉजवाब फिल्मों का कलेक्शन देखा जा सकता है।