भाजपा मालाड विधान-सभा गुजराती सेल के संगीतमय कार्यक्रम में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी
भाजपा मालाड विधान-सभा गुजराती सेल के संगीतमय कार्यक्रम में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी : हर समाज का दुलारा सांसद कला और कलाकारों का भी करता है अभिनन्दन...
* अमित मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी , मालाड विधान सभा ,गुजराती सेल की ओर से एक बेहतरीन संगीतमय कार्यक्रम उत्कर्ष विद्यालय ग्राउंड (महावीर क्लीनिक के सामने) मामलेतदार वाड़ी , मालाड-पश्चिम में अयोजित किया गया। इस शानदार व यादगार कार्यक्रम में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने उपस्थित रहकर सबको जता दिया कि वे हर भाषा, हर समाज का कितना अधिक सम्मान करते हैं और अपने संसदीय क्षेत्र में जन-हित के लिये किये जा रहे विकास कार्यों के साथ-साथ खेल जगत व कला जगत में भी सबका न सिर्फ उत्साहवर्धन करते हैं बल्कि स्वयं उस आयोजन का किसी न किसी प्रकार से हिस्सा बनने का भी हमेशा प्रयास करते हैं।
कार्यक्रम में पहुंचकर सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने वहां एकत्रित जन सैलाब को सम्बोधित किया और महावीर क्लीनिक की तरफ से जनसेवा के लिए समर्पित एम्बुलेंस का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा जिग्नेश हिमानी, उत्तर मुंबई युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमर शाह , स्थानीय नगरसेविका ,संकल्प शर्मा , भावेश जोशी व महावीर क्लीनिक के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।