महाकुंभ जा रहे 300 श्रद्धालुओं के जत्थे को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भगवा ध्वज दिखाकर किया रवाना

महाकुंभ जा रहे 300 श्रद्धालुओं के जत्थे को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भगवा ध्वज दिखाकर किया रवाना

महाकुंभ जा रहे 300 श्रद्धालुओं के जत्थे को पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भगवा ध्वज दिखाकर किया रवाना

* अमित मिश्रा

    बोरीवली : जय जलाराम रोटी भंडार ट्रस्ट तथा नरसिंह स्वराज्य रक्षक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में व आनंद रतूड़ी , सूर्या रतूड़ी तथा हितेश सखोटिया के नेतृत्व में 300 श्रद्धालुओं का जत्था  छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती निमित्त मुंबई से प्रयागराज के महाकुंभ-2025 में संगम स्नान के लिए रवाना हुआ।

   इस पावन यात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भी प्रयागराज ले जाई गई है जिसका गंगा स्नान कराने का वहां गए श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया है।

     इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का मत है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गंगा स्नान होने से संपूर्ण महाराष्ट्र के शिव भक्तों को पवित्र गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त होगा।

   पांच वॉल्वो बसों से इस पवित्र और ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत जिंकु सोसाइटी, बैंक ऑफ बरोड़ा के पास, एस. वी. रोड, कांदिवली ( पश्चिम) से हुई ।जिसे  उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।

   जन सेवक गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर कहा कि सनातनी हिंदुओं के लिए यह एक गौरवशाली क्षण है। महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं में श्रद्धा के साथ-साथ भारी उत्साह है। मैं सभी श्रद्धालुओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।