सांसद श्री गोपाल शेट्टी बने विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक

सांसद श्री गोपाल शेट्टी बने विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक

सांसद श्री गोपाल शेट्टी बने
विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक

* अमित मिश्रा


       बोरीवली : विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान अंतर्गत उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी को हित चिंतक बनाए जाने की खबर मिली है। 

     विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री / प्रवक्ता श्रीराज़ नायर, विभाग मंत्री अरविंद दुबे,  बोरिवली जिला के मंत्री गजानन राणे एवम् भगवान ठाकुर (मार्वे जिला मंत्री ) आदि लोगों ने सांसद श्री गोपाल शेट्टी के बोरीवली स्थित कार्यालय पहुंचकर उन्हें  हित चिंतक बनाया।