मकर संक्रांति पर्व पर 'पहल चैरिटेबल फाउंडेशन' द्वारा महाप्रसाद वितरण की कामयाब "पहल"
मकर संक्रांति पर्व पर 'पहल चैरिटेबल फाउंडेशन' द्वारा महाप्रसाद वितरण की कामयाब "पहल"
* संवाददाता
कांदिवली : विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस्कॉन मंदिर-जूहू के सहयोग से 'पहल चैरिटेबल फाउंडेशन' द्वारा कांदिवली में महाप्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव , भाजपा मंडल अध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े तथा वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर जयशंकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खुशी नायक के मार्गदर्शन में IMP नाका, गणेश नगर, (ऑस्कर हॉस्पिटल के सामने) कांदिवली- पश्चिम में हुए इस आयोजन का लाभ सैकड़ों नागरिकों ने उठाया।