महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनुश्री फाउंडेशन की सराहनीय पहल

महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनुश्री फाउंडेशन की सराहनीय पहल

महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनुश्री फाउंडेशन की सराहनीय पहल

* पालघर संवाददाता

        पालघर : अनुश्री फाउंडेशन की तरफ से महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए जागरूकता व करियर गाइडेंस कार्यक्रम मनीष कंपलेक्स में संपन्न हुआ । जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में लेक्चरर प्रकाश मोहिते उपस्थित हुए। उन्होंने महिलाओं को रोजगार करने के लिए बहुत सारे तरीके बताए, जिससे बेरोजगार महिलाएं आगे बढ़ सकें।

       आयोजन में फाउंडेशन की सचिव पुष्पा तिवारी का बहुत बड़ा योगदान रहा ।इसमें स्वामी समर्थ बचत गट की अध्यक्ष सीमा विट्ठल कदम, राज कुमारी यादव, अनीता पवार ,रूबी सरोज, सुनीता सरोज ,आरती तिवारी, अंबे बचत गट की अध्यक्ष आरती तिवारीप्रमुख रूप से शामिल हुईं ।  सभी महिलाओं के सहयोग से यह कार्यक्रम अति उत्तम हुआ जहां बहुत सारी महिला उपस्थित थीं। उनको बहुत हौंसला मिला ताकि आगे ये महिलायें अपना बिजनेस करें।

    कार्यक्रम में दीपाली मैडम ,एनजी मटके , विश्वकर्मा कमलेश विश्वकर्मा,, सलमा बेगम, अर्चना ठाकुर ,राजकुमार यादव और आरती तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित हुए।