भाईंदर में पेड़ों की छंटनी कराकर किया गया सुरक्षित....
![भाईंदर में पेड़ों की छंटनी कराकर किया गया सुरक्षित....](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2022/07/image_750x_62df8a68ac9b6.jpg)
भाईंदर में पेड़ों की छंटनी कराकर किया गया सुरक्षित....
_भाजपा नगरसेवक मदन सिंह का सराहनीय कार्य
* संवाददाता
भाईंदर : बरसात के साथ ही पेड़ों की डालियों पर बढ़ते वजन के साथ उनके टूटने का खतरा बढ़ जाता है। यही कारण है कि भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदितनारायण सिंह ने अपने वार्ड में , महापालिका के सहयोग से सड़क के किनारे खड़े पेड़ों की डालियों की छटनी कराई।
इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आरएनपी पार्क परिसर के सूर्य दर्शन , अनुराग , पंचरत्न , ओसियान व्यू, राजमहल , चिंतामणि तथा अमृतवाणी आश्रम से लेकर के कोलीनगर शौचालय तक के बढ़े हुए पेड़ जिसकी छंटनी की जरूरत थी , तथा लोगों ने शिकायत भी की थी उन सभी पेड़ों की छंटनी कराई गई ।
इस अवसर पर संतोष बसें व बसवंत सदन सिन्हा समेत अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य के लिए मदन सिंह को धन्यवाद दिया।