मिरा-भाईंदर में मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ...
मिरा-भाईंदर में मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ...
* अमित मिश्रा
मीरा रोड : गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर तथा महाराष्ट्र के लोकप्रिय उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मुफ्त स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
आयोजक महाराष्ट्र भाजपा प्रवक्ता शैलश पांडे ने बताया कि रविवार 21जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह शिविर भारत माता, अंबेमाता वरिष्ठ नागरिक केंद्र एवं वाचनालय, सोनम आकाश बिल्डिंग के पास,फेस 8, न्यू गोल्डन नेस्ट, महालक्ष्मी स्वीट्स के पास, भाईंदर ( पूर्व) में लगाया जाएगा।
शिविर के आयोजक हैं शैलेश पांडे (प्रवक्ता-भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश ) तथा स्नेहा शैलेश पांडे ( पूर्व नगरसेविका भाजपा, मिरा-भाईंदर महानगरपालिका) एवं संयोजक हैं कान्हा माल्टिस्पेशलिटी हॉस्पिटल, संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट,
वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्था और
न्यू गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स फेडरेशन।