मीरा भायंदर रामलीला समिति चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजित रामलीला देखने पहुंचे शहर के दिग्गज

मीरा भायंदर रामलीला समिति चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजित रामलीला देखने पहुंचे शहर के दिग्गज

मीरा भायंदर रामलीला समिति चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजित रामलीला देखने पहुंचे शहर के दिग्गज

_रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय पहचान : कृपाशंकर सिंह

* संवाददाता

       भायंदर :  मीरा भायंदर रामलीला समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आरएनपी पार्क, भायंदर पूर्व स्थित राहुल स्पोर्ट्स ग्राउंड में भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है। इस रामलीला को देखने मुंबई , ठाणे और कल्याण के एक से बढ़कर एक दिग्गज उपस्थित हो रहे हैं। पिछली शाम हुई रामलीला के अद्भुत मंचन के दौरान पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह और स्थानीय पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे की विशेष उपस्थिति रही।

   आठवें दिन की रामलीला में उपस्थित हुए भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय पहचान है।
     इस आयोजन में विशेष रूप से अपनी धर्मपत्नी प्रशासनिक अधिकारी श्वेता पांडे के साथ उपस्थित हुए मीरा भायंदर, वसई विरार के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने कहा कि बचपन से ही वे रामलीला से प्रभावित रहे हैं। उनके पिता रामलीला में अंगद का पाठ किया करते थे। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया।

      रामलीला समिति द्वारा कार्यक्रम में आए भाजपा नेता एडवोकेट अखिलेश चौबे, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन पांडे, पत्रकार श्रीनारायण तिवारी, समाजसेवी विजय जगपति तिवारी, एडवोकेट बी.के. सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, बैजनाथ मिश्रा, गायक सुरेश शुक्ला ,संजय दुबे, एडवोकेट उमेश मिश्रा तथा मुन्ना पांडे समेत अनेक गणमान्य लोगों का समिति के प्रमुख मार्गदर्शक पंडित लल्लन तिवारी, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, पुरुषोत्तम पांडे, उमाशंकर तिवारी, अभयराज चौबे, अदालत पांडे और बृजेश तिवारी द्वारा सम्मान किया गया। 
  कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन समिति के प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्र ने किया।