अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट द्वारा उल्हासनगर में भजन संध्या का आयोजन ...
अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट द्वारा उल्हासनगर में भजन संध्या का आयोजन ...
* संवाददाता
उल्हासनगर : नवरात्रि के प्रथम दिवस पर, जय अम्बे चाल , विठ्ठलवाड़ी (वेस्ट) , खन्ना कम्पाउंड, शांतिनगर, उल्हासनगर में अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्यों एवं पदाधिकारियो की उपस्थिति में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी चन्द्रकान्त (लल्लू ) उपाध्याय, शिवसागर मिश्रा, नन्हे चौबे , विनोद शुक्ला , अमर नाथ शर्मा, गोपी शुक्ला, अभय तिवारी ,मुकेश दूबे, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, विनय मिश्रा (योगी), रवी सिंह, स्वतंत्र दूबे ,प्रवीण कुमार पांडेय, इन्द्रजीत, जगत सिंह, सीपी दूबे, गामा महराज उपस्थित थे। इनकी उपस्थिति में उद्योगपति संजय कन्हैया लाल गुप्ता को अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट का ठाणे जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई। इसी क्रम में उपाध्यक्ष महेश किशोरीलाल यादव और महासचिव दिनेश हरिलाल अग्रहरि को भी ठाणे जिले का कार्य प्रभार सौंपा गया।
भजन संध्या में आये हुए सभी माता भक्तों का स्वागत सम्मान चंद्रप्रकाश दूबे एवम उनकी पूरी टीम के हाथों किया गया। पंडित शिवसागर मिश्रा, रवि सिंह,दिनेश अग्रहरि दीवाना आदि कलाकारों ने माता का भजन गाकर सभी लोगो मंत्रमुग्ध कर दिया। आये हुए सभी माता भक्तों का आभार ट्रस्ट के प्रमुख चन्द्रकान्त (लल्लू) उपाध्याय ने माना ।