सारस्वत कश्मीरी पंडित विकास परिषद ने किया मीरा रोड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

सारस्वत कश्मीरी पंडित विकास परिषद ने किया मीरा रोड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

सारस्वत कश्मीरी पंडित विकास परिषद ने किया मीरा रोड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

* संवाददाता

   मीरा रोड : सारस्वत कश्मीरी पंडित विकास परिषद ने गुलमर्ग, कश्मीर में पिछले सप्ताह जलाए गए शिव मंदिर के मामले को संज्ञान लेकर मीरा रोड के सिनेमैक्स थियेटर के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। 

 संस्था सारस्वत कश्मीरी पंडित विकास परिषद के अध्यक्ष अजय कौल सारस्वत ने मीडिया को बताया कि इस आयोजन में समुदाय के सदस्यों और समर्थकों की भारी भीड़ ने भाग लिया, जो शांतिपूर्ण तरीके से अपनी एकजुटता दिखाते हुए कार्रवाई की मांग करने के लिए एकत्रित हुए थे।

     इस प्रदर्शन का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल से पूरी घटना की जांच की मांग करना, एफआईआर दर्ज करना और मंदिर के जलने के कारणों की जानकारी प्राप्त करना था। प्रदर्शन में शामिल प्रतिभागियों ने बैनर लेकर और नारे लगाकर इस मामले के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता व्यक्त की।