मुंबई की सबसे कम उम्र की एवरेस्ट फतेह करनेवाली पर्वतारोही होने का खिताब मायरा रामावत ने किया अपने नाम
मुंबई की सबसे कम उम्र की एवरेस्ट फतेह करनेवाली पर्वतारोही होने का खिताब मायरा रामावत ने किया अपने नाम
_ तीसरी कक्षा में पढ़नेवाली मायरा ने मात्र 8 वर्ष की उम्र में किया ये करिश्मा !
* संवाददाता
मीरा रोड : राहुल इंटरनेशनल स्कूल, मीरा रोड में पढ़नेवाली कक्षा 3 की छात्रा मायरा रामावत ने मात्र 8 वर्ष की उम्र में दुनिया के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप ( 17,598 फीट ) तक सफलतापूर्वक चढ़ाई करने का गौरव हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ ही वह मुंबई की सबसे कम उम्र की एवरेस्ट फतेह करनेवाली पर्वतारोही बन गई है।
मायरा ने 12 दिनों के भीतर 135 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई की। बर्फबारी के बीच -15 डिग्री तक के तापमान में भी उसने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार वह कर दिखाया, जो बड़े-बड़े पर्वतारोही भी नहीं कर पाते हैं।
मायरा की इस कामयाबी पर स्कूल व्यवस्थापन और सभी शिक्षकों सहित शहर के अनेकों गणमान्य नागरिकों ने उसे बधाई दी है।