RPF सहायक उप-निरीक्षक ओमप्रकाश पांडेय का सेवानिवृत्ति समारोह सम्पन्न
RPF सहायक उप-निरीक्षक ओमप्रकाश पांडेय का सेवानिवृत्ति समारोह सम्पन्न ...
- मुंब्रा स्टेशन पर रखा गया शानदार विदाई समारोह
* संवाददाता
मुंब्रा : रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश रामप्रसाद पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर मुंब्रा आरपीएफ कार्यालय में 31 मार्च को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. ओम प्रकाश पांडेय 40 वर्षों तक सफलता पूर्वक सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए.
रविवार को आयोजित हुए विदाई समारोह में मुंब्रा निरीक्षक पवन कुमार ,दिवा आरपीएफ के निरीक्षक गिरीश चंद्र तिवारी, उप-निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, जावेद शेख, प्रतिभा सालुंके, एसबी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, हिंदी दैनिक नवभारत के ठाणे प्रभारी राकेश पांडेय, राम प्रताप विश्वकर्मा, शिवशक्ति ब्रह्मांड कल्याण सेवा संस्था संस्थापक रामजी तिवारी, कैलाशनाथ दुबे, भरत तिवारी, भावेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
मालूम हो कि ओम प्रकाश पांडेय की आरक्षक के तौर पर पहली पोस्टिंग परेल वर्कशॉप में हुई थी. वर्ष 1984 में आरपीएफ में भर्ती हुए पांडेय मुंबई सहित उप नगरों के स्टेशनों पर तैनात रहे.वर्ष 2006 में हवलदार के तौर पर इनका प्रमोशन हुआ. इसके बाद वर्ष 2018 में सहायक उपनिरीक्षक पद पर इनकी पदोन्नति हुई. सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्य करते हुए ओमप्रकाश पांडेय मुंब्रा आरपीएफ से रविवार 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए. मुंब्रा आरपीएफ कार्यालय में विदाई समारोह में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
----------------------------