मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप की जयंती पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की पुष्पांजलि 

मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप की जयंती पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की पुष्पांजलि 

मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप की जयंती पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की पुष्पांजलि 


* विशेष संवाददाता


    मुंबई :  साहस, शौर्य, वीरता और बलिदान के प्रतीक हिंदुस्तान के इतिहास में सदा अमर रहनेवाले महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया।

  मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप एक वीर, साहसी और बेहद पराक्रमी राजा थे। उन्होंने मुगल साम्राज्य के आक्रमणों को रोकने के लिए जिस अदभ्य साहस और शौर्य का परिचय दिया था वह भारत के इतिहास में अमर दास्तां है। इस वीर शिरोमणि की जयंती पर मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

   इस अवसर पर ठाणे के तहसीलदार युवराज बांगर सहित अनेक अधिकारी एवं प्रशासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।