लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा के मध्यवर्ती सभागृह में स्वातंत्र्य वीर सावरकर का तैल चित्र लगाने की सांसद गोपाल शेट्टी ने दोहराई मांग

लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा के मध्यवर्ती सभागृह में स्वातंत्र्य वीर सावरकर का तैल चित्र लगाने की सांसद गोपाल शेट्टी ने दोहराई मांग

 लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा के मध्यवर्ती सभागृह में स्वातंत्र्य वीर सावरकर का तैल चित्र लगाने की सांसद गोपाल शेट्टी ने दोहराई मांग

_ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखा पत्र, मांगा पूर्ण समर्थन 


* अमित मिश्रा


    मुंबई : उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर विधानसभा के मध्यवर्ती सभागृह में स्वातंत्र्य वीर सावरकर का तैल चित्र लगाने की अपनी मांग दोहराई है।
 मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में सांसद गोपाल शेट्टी ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि 28 मई को वीर सावरकर जी के जन्मदिन को "गौरव दिन" घोषित करने के लिए मैं आपका हृदय से आभारी हूं। 
      श्री शेट्टी द्वारा पत्र में आगे उल्लेख किया गया है कि श्री सावरकर जी के जन्मदिन यानी 28 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के नवीन भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं।

   सांसद गोपाल शेट्टी ने आगे लिखा है कि मैं जब महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक था तब भी विधानसभा के मध्यवर्ती सभागृह में स्वतंत्र वीर सावरकर का तैलचित्र लगाने की मांग तथा पत्राचार लगातार करता रहा था । तदुपरांत जब मैं सांसद बनकर दिल्ली गया तो वहां भी लोकसभा के मध्यवर्ती सभागृह में वीर सावरकर का तैलचित्र लगाने के संदर्भ में मांग व पत्राचार करता रहा ।
   अंत में सांसद श्री शेट्टी ने मुख्यमंत्री श्री शिंदे से पत्र में मांग करते हुए निवेदन किया है कि वह स्वयं इस मामले में विशेष रूचि लेते हुए विधानसभा के मध्यवर्ती सभागृह में वीर सावरकर का तैलचित्र लगवाने की दिशा में प्रयास करें ।
   इसी क्रम में सांसद गोपाल शेट्टी ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि मुख्यमंत्री श्री शिंदे जी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला  को स्वयं निवेदन पत्र भेजकर सांसद गोपाल शेट्टी की मांग का समर्थन करें और स्वातंत्र्य वीर सावरकर का तैलचित्र लोकसभा के मध्यवर्ती सभागृह में लगवाने में पूर्ण सहयोग करें ।