नालासोपारा मेडिकल कॉलेज में "मेरी माटी, मेरा देश" और अमृत कलश यात्रा का हुआ आयोजन
नालासोपारा मेडिकल कॉलेज में "मेरी माटी, मेरा देश" और अमृत कलश यात्रा का हुआ आयोजन
* संवाददाता
नालासोपारा : श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज ने आज "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत "अमृत कलश" यात्रा का आयोजन किया।
नेहरू युवा केंद्र संगठन के महाराष्ट्र व गोवा राज्य निदेशक,युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि प्रकाश कुमार मनोरे, नेहरू युवा केंद्र,अलीबाग के जिला युवा समन्वयक निशांत रौतेला, पालघर लोकसभा क्षेत्र रथ यात्रा के प्रमुख निरंजन पाल, नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ट्रस्टी अमित दुबे, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हेमलता शेंडे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता पासी, कॉलेज के सभी अध्यापक,छात्र और अध्यापकेतर कर्मचारियों ने "अमृत कलश" में मिट्टी और अनाज का संकलन किया और फिर पंचप्राण प्रतिज्ञा ली। इसके पश्चात "अमृत कलश" समेत गणमान्य अतिथियों एवं विद्यार्थियों के साथ कॉलेज से फायर ब्रिगेड नालासोपारा तक "मेरी माटी मेरा देश" अभियान रैली निकाली गई जिसका कॉलेज प्रांगण में समारोप किया गया।