&TV के शो ' हप्पू की उलटन पुलटन' के दारोगा योगेश त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में ये कहा ?

&TV के शो ' हप्पू की उलटन पुलटन' के दारोगा योगेश त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में ये कहा ?

&TV के शो ' हप्पू की उलटन पुलटन' के दारोगा योगेश त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में ये कहा ?

* रिपोर्टर

      एक्टर योगेश त्रिपाठी  एण्डटीवी की घरेलू काॅमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह की जबरदस्त भूमिका निभा रहे हैं। बड़े और गोल-मटोल पेट वाला हप्पू सिंह अपनी बेहतरीन काॅमिक टाइमिंग, कनपुरिया अंदाज और बोली के साथ दर्शकों को खूब हंसाता है और इसलिये वह दर्शकों का चहेता है। अपनी असाधारण अभिनय प्रतिभा के साथ योगेश के फैंस की संख्या बहुत अधिक है और उन्होंने लाखों दर्शकों के दिल को छुआ है। एक प्यारी बातचीत में इस एक्टर ने अभिनय के लिये अपने प्यार के बारे में बड़े उत्साह से बात की और मनोरंजन उद्योग में अपने यादगार सफर के बारे में पढ़िए क्या कहा ...


1. इस साल आप अपना जन्मदिन कैसे मना रहे हैं?
_अपने जन्मदिन पर मुझे अपने प्रियजनों का साथ और स्वादिष्ट खाना पसंद है। खाने-पीने का शौकीन होने के नाते पाककला की सर्वोत्तम सौगातों का मजा लेने से बेहतर जश्न क्या हो सकता है? मैंने अपनी पत्नी को अपनी चाहत के पकवानों की लिस्ट दी है और वह भी मेरी इच्छाओं को पूरा करने के लिये रोमांचित है। इसके बाद हम पास के एक माॅल में जाएंगे, जहाँ बच्चे गेम ज़ोन में मजा ले सकते हैं और इस तरह मेरी बचपन की यादें लौट आएंगी। आखिरकार हम जश्न के लिये अपने चहेते रस्टोरेन्ट में कुछ करीबी दोस्तों के साथ होंगे।

2. ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की अपनी आॅन-स् क्रीन फैमिली के साथ क्या करने की योजना है?
_मेरी आॅन-स् क्रीन फैमिली को देखकर लगता है कि यह मेरी एक्सटेंडेड फैमिली है। हम चार साल से एक-दूसरे के साथ हैं और उनके बिना जश्न अधूरा रहेगा। अच्छी बात यह है कि मुझे उनके लिये कोई व्यवस्था नहीं करनी है, क्योंकि वे ही हर साल योजना बनाकर मुझे सरप्राइज देने की पहल करते हैं। चाहे मेरे साथी कलाकार हों या क्रू, हर किसी ने मेरे जन्मदिन पर मुझे खास एहसास दिया है। चूंकि, इस साल मेरी शूटिंग चल रही होगी, इसलिये मुझे सेट पर अपने दिन की उत्सुकता से प्रतीक्षा है और यह कि वे इस जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये लंबे समय तक बनी रहने वाली यादें कैसे देते हैं। 

3. आपने किस कारण से बतौर कॅरियर एक्टिंग को चुना?
_एक्टिंग के लिये मेरा जुनून छोटी उम्र से ही रहा है। स्कूल ब्रेक्स के दौरान मैंने अपनी माँ के साथ घंटों फिल्में देखते हुए अपने असल रास्ते की खोज कर ली थी। उस अहसास ने मुझ पर असर डाला और दिल की गहराई से मैं जानता था कि एक्टिंग में कॅरियर बनाना ही मेरी असली इच्छा थी। इस कारण मैं लखनऊ गया, जहाँ मैंने खुद को कई साल तक थियेटर और नुक्कड़ नाटकों में झोंक दिया। इस तरह एक्टर के तौर पर मेरा सफर आकार लेने लगा!

4. आप एक कलाकार के तौर पर सफलता को निजी तरीके से कैसे परिभाषित करते हैं?
_कलाकार अपने दर्शकों से जुड़कर उन्हें लंबे वक्त तक याद रहने का लक्ष्य रखते हैं। जब हमें प्रतिक्रिया में वाह-वाही मिलती है, तब पता चलता है कि हम सफल हुए हैं। मुझे यह तब समझ आया, जब दरोगा हप्पू सिंह की मेरी भूमिका को बड़ी लोकप्रियता मिली। अभी वह टेलीविजन इंडस्ट्री का अकेला किरदार है, जो एक साथ दो शोज में दिख रहा है। एक कलाकार के तौर पर यह उपलब्धि वाकई महत्वपूर्ण है और मुझे गर्व से भर देती है।

5. एक्टिंग का कौन-सा पहलू आपको सबसे ज्यादा मजा देता है?
_अपने दर्शकों को मुस्कुराहट देने में मुझे सबसे ज्यादा मजा आता है। इसका मतलब सिर्फ बेवकूफ जैसा चेहरा बनाने, या अभिव्यक्ति देने या चुटकुले करने से नहीं है। इसके लिये प्रासंगिक पल और संवाद बनाये जाते हैं, जो गहरा असर डालें। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ शो ने यह काम बेहतरीन तरीके से किया है। हर किरदार के अनोखे व्यक्तित्व और तकिया कलामों ने दर्शकों के साथ खूबसूरती से जुड़ाव बनाया है और असीमित मनोरंजन दिया है। हमारा बड़ा सौभाग्य है कि हमें अपने दर्शकों की जिन्दगी में इतनी सारी खुशी और हंसी लाने के लिये चुना गया है। 

6. अपने कॅरियर में कौन-सी भूमिका आपकी अब तक की सबसे पसंदीदा है?
_निस्संदेह दरोगा हप्पू सिंह का किरदार! इस भूमिका ने मुझे पहचान, पैसा और दर्शकों का अटूट प्यार और प्रोत्साहन जैसे अनमोल तोहफे दिये हैं और उस आकांक्षा को पूरा किया है, जो हर कलाकार के दिल की गहराइयों में होती है। यह मौका मिलना मेरा सौभाग्य है और मैं अपने दर्शकों को लुभाने और उनका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

7. इतने लोकप्रिय किरदार के साथ क्या कोई चुनौती भी मिली?
_एक्टिंग में काॅमेडी मेहनत नहीं मांगने वाली लग सकती है, लेकिन दरोगा हप्पू सिंह जैसे यादगार किरदार के कई पहलू होते हैं। स्क्रीन पर काॅमेडी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर कई रिटेक के बीच बिलकुल सटीक काॅमिक टाइमिंग को बनाये रखने में। हास्य में पूरी तरह से उत्साद नहीं बना जा सकता, लेकिन कलाकार के तौर पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा, कृत्रिम चीजों और मूछों के साथ कई घंटे शूटिंग करने में चुनौती होती है, लेकिन मुझे उनकी आदत हो गई है। मुझे अपनी भूमिका के लिये तैयारी करना, बालों और मेकअप के मामले में तैयार होना पसंद है और डायरेक्टर के ‘‘एक्शन’’ कहने का बेसब्री से इंतजार रहता है!  

8. क्या आपने कभी सोचा था कि शो में एक कैमियो आपको इतनी दूर तक ले जाएगा?
_मैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ में एक कैमियो के लिये चुने जाने पर रोमांचित था। टीवी पर जिन प्रतिभाशाली कलाकारों को मैंने पसंद किया, उनके साथ काम करने का एहसास बेजोड़ था। लेकिन मुझे पता नहीं था कि यह भूमिका मेरे जीवन का निर्णायक पल होगी और मुझे इतनी शोहरत देगी। दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका मिलना पूरी तरह से किस्मत की बात थी और मैं आभारी हूँ कि मुझे यह मौका मिला। दर्शक तुरंत इस किरदार से जुड़ गये। उसने तुरंत ही उनकी दिलचस्पी जगा दी और हप्पू की विशुद्ध काॅमिक टाइमिंग, मजेदार तकिया कलामों और मोटे पेट वाले अनूठे अपीयरेंस ने उनका ध्यान खींचा।

    योगेश त्रिपाठी को ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका में देखिये, रात 10ः00 बजे, हर सोमवार से शु क्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर !