RPL : राजपुरोहित क्रिकेट प्रीमियर लीग 1 में खेतेश्वर स्टार इलेवन बनी चैम्पियन

RPL : राजपुरोहित क्रिकेट प्रीमियर लीग 1 में खेतेश्वर स्टार इलेवन बनी चैम्पियन

RPL : राजपुरोहित क्रिकेट प्रीमियर लीग 1 में खेतेश्वर स्टार इलेवन बनी चैम्पियन ...


* खेल संवाददाता

       मुंबई : समस्त राजपुरोहित समाज मुंबई द्वारा पहली बार आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता राजपुरोहित प्रीमियर लीग (आरपीएल-1) में सांचोर पट्टी की आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज के. पुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी हुकुमसिंह खिंचन, महेंद्रसिंह सिंदरली, फूलचंद तातड़ा, रामचंद्र हलसिया, पुरुषोत्तम मेड़ा,नवाराम खिरोड़ी सुरेश वाली शामिल हुए। सभी अतिथियों एवम् क्रिकेट प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले (सीआरपी)दिलीप पुरोहित(एमटी स्टार) व अन्य का  इस अवसर पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

  इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज के.पुरोहित ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राजपुरोहित समाज के लिए ये गौरव की बात है कि आज मुंबई महानगर में इतने बड़े और महंगे ग्राउंड पर समाज के लोग क्रिकेट का मैच खेल रहे हैं। खिलाड़ियों को हमेशा ही हर खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए,  जिससे आपसी भाईचारा बना रहे। श्री पुरोहित ने इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

    राजपुरोहित प्रीमियर लीग में ठाकुर वॉरियर्स, खेतेश्वर स्टार इलेवन,एनजे इलेवन,मोबकिट इलेवन,राजधानी किंग्स इलेवन,अल्फा इलेवन स्टार,डीएसपी इलेवन व किंग्स टेस्ला ने प्रतियोगिता में भाग लिया। आखिरी दिन हुए मुकाबले में अल्फा इलेवन टीम ने रोमांचक मुकाबला किया लेकिन वह जीत नहीं पाई। अल्फा इलेवन द्वारा रोमांचक मैच में 87 रनों की पारी खेली गई थी पर उसे 20 रनों से शिकस्त देकर खेतेश्वर स्टार इलेवन ने चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 
   बता दें कि महालक्ष्मी स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में इस प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच खेला गया था। पहला मुकाबला टेसला वर्सेज ठाकुर के बीच हुआ था।  जिसमें टेसला ने मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला खेतेश्वर वर्सेज़ , टेसला के बीच खेला गया जिसमें खेतेश्वर स्टार इलेवन ने जीत दर्ज की थी। शाम को फाइनल मुकाबला खेतेश्वर इलेवन वर्सेज अल्फा इलेवन के बीच खेला गया। जिसमे खेतेश्वर स्टार इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी और अंततः इसने 20 रनों से जीत दर्ज की।
    आरपीएल  मैच के ग्राउंड स्पांसर चतराराम वाली व ट्रॉफी स्पॉन्चर दिलीप पुरोहित ने बताया कि दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच के साथ ही समापन हुआ है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दो रनर्स अप टीमों व विजेता टीम को महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री श्री पुरोहित के हाथों ट्रॉफी दी गई। इस दौरान भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तान व समाज के समाजसेवी-भामाशाह मौजूद रहे। राजपुरोहित क्रिकेट प्रिमियर लीग की कमेंट्री हेमंत जोशी डभाल ने उत्कृष्ट ढंग से की।