विद्यार्थी अपने परिवार को भी बताएं स्वच्छता का महत्व - श्री मंगलप्रभात लोढ़ा 

विद्यार्थी अपने परिवार को भी बताएं स्वच्छता का महत्व - श्री मंगलप्रभात लोढ़ा 

विद्यार्थी अपने परिवार को भी बताएं स्वच्छता का महत्व - श्री मंगलप्रभात लोढ़ा 

* संवाददाता

          मुंबई : मेरी मुंबई स्वच्छ मुंबई स्वच्छता अभियान कुर्ला पश्चिम ( मनपा एल वॉर्ड) में स्वच्छता, पेंटिंग प्रतियोगिता और स्वच्छता शपथ के माध्यम से लागू किया गया। महाराष्ट्र राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नाविन्यता मंत्री और मुंबई उपनगरीय जिले के पालक मंत्री श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने इस अवसर पर स्वच्छता का संदेश दिया।

    मुंबई उपनगरीय जिला पालक मंत्री श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने एल वार्ड द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र घर जाकर अपने परिवार को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताए।

   श्री लोढ़ा ने आगे कहा कि नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए और स्वच्छता अभियान में योगदान देना चाहिए।

   सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि सरकार और मनपा अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई भी पहल तब तक सफल नहीं होती जब तक कि जनभागीदारी न हो।

   सहायक आयुक्त महादेव शिंदे ने कहा कि मनपा के अभियान का आम नागरिकों ने अच्छा प्रतिसाद दिया है।   

     इस अवसर पर भाजपा नेता नितेश सिंह, पूर्व नगरसेवक हरिष भ्रादिर्गे, शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल, उपशिक्षणाधिकारी किर्तीवर्धन किरन कुडवे, अधिक्षिका सायली सुर्वे, प्रशासकीय अधिकारी कैलासचंद्र आर्य, विभाग निरीक्षक इकबाल शेख, कनिष्ठ पर्यवेक्षक रघुनाथ सोनवले तथा रियाज मुल्ला उपस्थित थे।