Garbo Ghumto Jaay :  सोसायटियों के गरबा आयोजनों में रात 12 तक साउंड सिस्टम का उपयोग कर सकने की अनुमति के लिए सांसद गोपाल शेट्टी का अभिनव प्रयास !

Garbo Ghumto Jaay :  सोसायटियों के गरबा आयोजनों में रात 12 तक साउंड सिस्टम का उपयोग कर सकने की अनुमति के लिए सांसद गोपाल शेट्टी का अभिनव प्रयास !

Garbo Ghumto Jaay :  सोसायटियों के गरबा आयोजनों में रात 12 तक साउंड सिस्टम का उपयोग कर सकने की अनुमति के लिए सांसद गोपाल शेट्टी का अभिनव प्रयास !
 _ मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


* अमित मिश्रा

     बोरीवली : शक्ति स्वरूपा मां अम्बा भवानी की पूजा और आराधना के महान पर्व नवरात्र के शुभ अवसर पर रंगीलो गुजरात का पारंपरिक गरबा एवम् डांडिया रास जैसा पारंपरिक आयोजन सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि हर प्रांत के भाषा-भाषी , हर जाति-धर्म के लोगों का प्रिय रहा है। लगभग सभी राज्यों के मां अम्बा के भक्त नागरिक पूरी श्रद्धा और आयोजन की अस्मिता का खयाल  रखते हुए मुंबई शहर और उप नगरों के गरबा रास आयोजनों में शिरकत करते हैं। परंतु विडंबना ये होती है कि  रात 10 बजे के बाद गरबा गीतों और श्रवणीय संगीत नागरिकों तक पहुंचा रहे ऑडियो सिस्टम ( माइक, स्पीकर्स ) को नियमों के चलते बंद करना पड़ता है। ऐसे में सभी गरबा प्रेमियों, विशेषतः सोसायटियों में रहने वाले नागरिकों की प्रबल इच्छा और उनकी सुविधा का खयाल करते हुए उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि
मुंबई शहर और विशेष रूप से उप नगरों में बड़ी सोसायटियों के निवासी नागरिक जो श्रद्धापूर्वक नवरात्रि उत्सव मना रहे हैं उन्हें रात 12 बजे तक साउंड सिस्टम के उपयोग के साथ आयोजन जारी रखने की राज्य सरकार अनुमति दे।
   सांसद गोपाल शेट्टी ने दोनों वरिष्ठ नेताओं को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि मुंबई शहर में लोग अपना काम-धंधा खत्म कर रात नौ से दस बजे तक अपने घर पहुंच पाते हैं।  रात्रि 10 बजे नवरात्रि उत्सव का, नियमों के चलते बंद हो जाने के कारण लोग इस उत्सव का लाभ नहीं उठा पाते हैं।
  सांसद गोपाल शेट्टी के पत्र में आगे उल्लेख है कि व्यावसायिक  नवरात्रि उत्सव को निर्धारित 10 बजे तक बंद किया जाना संभव है, क्योंकि वे बहुत ऊंची आवाज में कार्यक्रम आयोजित करते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि सोसायटी कंपाउंड के भीतर  कम डेसिबल ध्वनि के साथ गरबा उत्सव त्योहार मनाने में कोई समस्या होनी चाहिए।
   बता दें कि अनेकों निवासी सोसायटियों और संस्थाओं के लोगों ने उपरोक्त संदर्भ में सांसद गोपाल शेट्टी को निवेदन देकर इस मामले में योग्य मदद करने की अपील की थी, जिसके बाद सांसद गोपाल शेट्टी ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को विशेष आग्रह के साथ सहयोग हेतु पत्र लिखा है।