माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत 'सोना जइसन गुन बा इयार में’ हुआ रिलीज

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत 'सोना जइसन गुन बा इयार में’ हुआ रिलीज

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत 'सोना जइसन गुन बा इयार में’ हुआ रिलीज

* भोजपुरिया रिपोर्टर

      सिंगर गोल्डी यादव की सुरीली आवाज में गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाकारी से भरपूर लोकगीत 'सोना जइसन गुन बा इयार में’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने ऐसी गायन शैली में गाया है कि श्रोता गण सुनते ही झूम उठेंगें। वहीं इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने ऐसा शमां बाँधा है कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

   इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव के घर पर उसकी सखी सहेलियां सुबह-सुबह तैयार होकर आती हैं और दरवाजे पर थपकी देकर पुकारती हैं। जब माही श्रीवास्तव पिंक कलर का चोली और घाघरा पहने कयामत ढाने वाले अंदाज में सबके सामने आती है तो उसे देखकर सब सखियां हैरान हो जाती हैं और उसके कान में फुसफुसा कर कुछ पूछती है। तब माही कातिल अदाओं के साथ इठलाते हुए कहती है कि…
'सोना चानी का होई हमनी के प्यार में, सोना जइसन गुन बा सखी हमरा इयार में, सोना जइसन गुन बा सखिया हमरा इयार में...'
 
लिंकः

https://youtu.be/EFuOdhUgvfI?si=BhdzqY5yK5M1RQVl 

  वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'सोना जइसन गुन बा इयार में’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कातिल अदाओं के साथ गरदा उड़ा दिया है। गाने को गीतकार कृष्णा सरगम ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी व सनी, डीओपी गौरव राय एंड राजन, एडीटर आलोक यादव हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।