DANGAL: जौनपुर में पांडेपुर के अखाड़े में कौंधी बिजलियां, टकराए पहाड़ ...!!!
DANGAL : जौनपुर में पांडेपुर के अखाड़े में कौंधी बिजलियां , टकराए पहाड़ ...!!!
_ विराट दंगल प्रतियोगिता देखने उमड़ी हजारों की भीड़ : महिला पहलवानों का टकराव देख थम सी गईं सबकी सांसे !
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : पहलवानों की धरती कहे जानेवाले पांडेपुर (बसरहा) बरसठी में अत्यंत विराट दंगल प्रतियोगिता 2022 का भव्य आयोजन किया गया ।
इस ऐतिहासिक और दमदार आयोजन में प्रदेश और देशभर के अनेक नामीगिरामी पहलवानों ने हिस्सा लेकर अखाड़े में अपने दमखम और दांवपेंच द्वारा प्रतियोगी पहलवान को चित करने का हुनर दिखाते हुए सबको हतप्रभ और दंग कर दिया । एक से बढ़कर एक जोड़ की कुश्ती यहां देखने को मिली।
प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण महिला पहलवानों की कुश्ती भी रही जिसमें देश की नामी महिला पहलवानों ने हिस्सा लेकर नारी शक्ति के दर्शन कराए। इन महिला पहलवानों ने बता दिया कि वे पुरुषों के मुकाबले किसी से भी कम नहीं हैं।
दंगल के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख, बरसठी प्रतिनिधि पंकज शुक्ला उपस्थित थे।
पांडेपुर ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस विराट दंगल प्रतियोगिता में मातासेवक (छोटेलाल ) पान्डेय, रिषिकेश पान्डेय, तेज बहादुर पान्डेय, प्रेम पान्डेय, प्रमोद पाण्डेय, प्रधान तेरस बनवासी समेत अनेक मान्यवर नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। हजारों नागरिकों की भीड़ अपनी सांसें रोके , यहां के अखाड़े में टकराते विभिन्न पहलवानों की जीत-हार की साक्षी बनी।