महान भारत के संसद भवन की नवीन इमारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन...

महान भारत के संसद भवन की नवीन इमारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन...

विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिकों के लिए गौरवशाली क्षण ....

महान भारत के संसद भवन की नवीन इमारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन...

* विशेष संवाददाता

       नई दिल्ली : विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश महान भारत के संसद भवन की नवीन इमारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है।

     इस विशिष्ट और ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उनके साथ मौजूद रहे। 

   नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए सर्वप्रथम पूजा-पाठ और मंत्रोच्चार के साथ विधिवत हवन हुआ।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरे विधि-विधान से इस पूजन और हवन आयोजन में हिस्सा लिया।

   इस दौरान उनके साथ लोकसभा के सभापति ओम बिरला भी  साथ थे। यह पूजा-हवन कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। तमिलनाडु से आए अधीनम संतों / प्रकांड विद्वानों ने मंत्रोच्चार के साथ हवन की विधि पूरी की।

      संसद भवन की नवीन इमारत  का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, "आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।"

    उद्घाटन उपरांत प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज जब हम इस नई संसद के निर्माण पर गर्व महसूस कर रहे हैं, तो पिछले 9 वर्षों में देश में 4 करोड़ गरीबों के लिए घर और 11 करोड़ शौचालयों के निर्माण के बारे में सोचते हुए मुझे अत्यधिक संतोष भी होता है। जब हम नई संसद में आधुनिक सुविधाओं की बात करते हैं, तो मुझे संतोष होता है कि हमने देश के गांवों को जोड़ने के लिए 4 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया है।

   प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह भी विशेष रूप से कहा कि आज से 25 साल बाद, भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा। हमारे पास भी 25 वर्ष का अमृत कालखंड है  इन 25 वर्षों में हमें मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।