शाहगंज में बिजली की आंख मिचौली तो कभी बत्ती गुल : मुन्ना त्रिपाठी आमरण अनशन कर बिजली विभाग को देंगे हाई वोल्टेज झटका !
शाहगंज में बिजली की आंख मिचौली तो कभी बत्ती गुल : मुन्ना त्रिपाठी आमरण अनशन कर बिजली विभाग को देंगे हाई वोल्टेज झटका !
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : जनपद के शाहगंज इलाके में पिछले काफी दिनों से विद्युत आपूर्ति में भारी बाधा , विभाग की आश्चर्यजनक लापरवाही से त्रस्त नागरिकों के सब्र का बांध टूट गया है। बिजली की आपूर्ति यहां गंभीर समस्या बनी हुई है। जनता को विद्युत कटौती से लेकर कम वोल्टेज, जर्जर तार, गलत बिल समेत अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्षेत्र में रहनेवाले वरिष्ठ पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री मंगलेश्वर त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी ने अब शाहगंज क्षेत्र में विद्युत समस्या को लेकर 15 अगस्त से विद्युत विभाग कार्यालय, (महिला अस्पताल के बगल , शाहगंज ) पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की घोषणा की है।
मुन्ना त्रिपाठी के साथ विद्युत समस्या को लेकर धरने पर बैठने वाले लोगों में प्रधान संघ सुइथाकला के अध्यक्ष रामप्रकाश दुबे, पूर्व प्रधान विजय प्रकाश तिवारी उर्फ साधु तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज यादव, कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य विवेक यादव उर्फ विक्की आदि का समावेश है।
इस बारे में पूछे जाने पर मुन्ना त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने शाहगंज क्षेत्र में विद्युत समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी ,परंतु किसी के भी कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बाध्य होकर मुझे आमरण अनशन करना पड़ रहा है।