पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव द्वारा कांदिवली वार्ड 31 के फेरीवालों में तिरंगा ध्वज का वितरण
आजादी का अमृत महोत्सव : हर घर तिरंगा ,घर-घर तिरंगा अभियान
पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव द्वारा कांदिवली वार्ड 31 के फेरीवालों में तिरंगा ध्वज का वितरण
* अमित मिश्रा
कांदिवली : आजादी का अमृत महोत्सव.... हर घर तिरंगा ,घर-घर तिरंगा अभियान अंतर्गत कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर वार्ड के सभी फेरीवालों और हॉकर्स में तिरंगा झंडा वितरित किया।
देशभक्ति की गरिमामय मंशा से उनके इस कदम और फेरीवाले जैसे आम नागरिक को भी हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ने की श्री कमलेश यादव की देशप्रेमी सोच और कोशिश की सर्वत्र तारीफ हो रही है। फेरीवाला वह तबका है जिसके बारे में कोई अधिक नहीं सोचता।
श्री कमलेश यादव ने pen-n-lens न्यूज को बताया कि तिरंगे को चाहनेवाला हर नागरिक हमारा अपना है। वह चाहे अमीर हो या गरीब, वह किसी भी जाति या धर्म का हो... वह अगर तिरंगे की आन बान और शान के लिए सोचता है और उसकी गरिमा अक्षुण रखने को सदा तत्पर रहता है तो वह हर शख्स हमारा अपना भाई है।
श्री यादव ने आगे कहा कि पहली कक्षा की किताब की प्रतिज्ञा से ही लिखा मिलता है कि सभी भारतीय मेरे भाई और बहन हैं, ऐसे में मैं चाहता था कि फेरीवाला जैसा हमारा आम नागरिक भाई भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशप्रेम की मिसाल प्रस्तुत करे।
बस , इसी सोच को सार्थक करने के लिए अपने वार्ड की इमारतों और चालों के निवासियों के साथ साथ वार्ड के फेरीवालों को भी मैंने स्वयं गली गली जाकर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया है। ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।
अमृृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत हमने गणेश नगर और संजय नगर के सैकड़ों फेरीवालों को राष्ट्रीय ध्वज देकर अमृत महोत्सव के संदर्भ में उन्हें विस्तार से बताया।