श्री राम कथा के सातवें दिन धनुष यज्ञ और सीता विवाह प्रसंग ...
श्री राम कथा के सातवें दिन धनुष यज्ञ और सीता विवाह प्रसंग ...
_ सिया राममय मैं सब जग जानी
* अमित मिश्रा
दहिसर : श्री राम सत्संग समिति द्वारा दहिसर में आयोजित 10 वीं संगीतमय श्री राम कथा के सातवें दिन धनुष यज्ञ और भगवान श्रीराम और माता सीता के शुभ विवाह के अद्भुत प्रसंग के वर्णन से सभी उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो गए।
महान तेजस्वी राजकुमार श्री राम और माता सीता के विवाह का संगीत मय चित्रण कथा वाचक प्रख्यात मानस मर्मज्ञ और प्रकांड विद्वान पंडित श्री सुधीर जी महाराज ने बड़े ही सुन्दर दोहों और चौपाइयों के साथ किया।
आज की कथा में भाजपा नेता आर यू सिंह,संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मदेव तिवारी, महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पाण्डेय, प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी हरिशंकर तिवारी, पंडित कमलाशंकर मिश्रा, कमलाकांत त्रिपाठी, जनार्दन दूबे, संतोष कुमार दूबे, पी एन द्विवेदी, किरण सिंह, अमरावती पांडे, बी.एम. गुप्ता, कुसुम सिंह, राकेश पांडे, जयदेवी दूबे, अनिता पांडे, कमलेश दूबे, अशोक दूबे, मनोज चतुर्वेदी, नागेंद्र मिश्रा, अंकित उपाध्याय, राम सिंह, रमेश पटेल, संजय भाई, रमेश पाल सहित श्री राम सत्संग समिति के सभी पदाधिकारी एवम् सदस्य उपस्थित हुए ।
इस भव्य और दिव्य आयोजन का उत्कृष्ट एवम् सारगर्भित संचालन राजीव मिश्रा ने किया जो प्रशंसनीय है।
बता दें कि 9 फरवरी 2023 तक चलनेवाली यह श्रीराम कथा जीएसबी ग्राउंड, एन. एल. कॉम्प्लेक्स, दहिसर पूर्व में आयोजित की गई है। 9 फरवरी को महा प्रसाद ( भंडारा ) का आयोजन किया गया है।