काव्यांजलि प्रस्तुत धमाकेदार फागुन उत्सव "मोहे रंग दे..."
काव्यांजलि प्रस्तुत धमाकेदार फागुन उत्सव " मोहे रंग दे... "
_ संपूर्ण मार्च तक चलेगा यह काव्य उत्सव
* संवाददाता
मुंबई : साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अंतरराष्ट्रीय संस्था 'काव्यांजलि एक अनूठा आरंभ, विश्व मंच" के साहित्यिक मंच ने आनलाइन फेसबुक पेज पर लगातार धमाकेदार फागुन उत्सव- मोहे रंग दे प्रस्तुत करते हुए धमाल मचा दिया है। इसका आयोजन एवं संयोजन संस्थापक दीपक शुक्ल, एडवोकेट अशोक निर्दोष,सह-संस्थापक सुरेश फौजदार जिगर,महासचिव मनोज मानव, सोहनलाल शर्मा प्रेम,गीतकार भूदत्त शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप, अध्यक्ष प्रोफेसर अंजनी कुमार द्विवेदी अनमोल ने किया है ।
अंतरराष्ट्रीय कवियों एवं कवयित्रियों की उपस्थिति में फागुनी गीतों का ये उत्सव विगत 25 फरवरी से देश के माने जाने हास्य कवि हलचल हरयाणवी एवं श्रीकृष्ण शुक्ला के सानिध्य में चल रहा है जो संपूर्ण मार्च तक चलेगा।
25 फरवरी को रचना शास्त्री नजीबाबाद, नरेंद्र जीत अनाम धामपुर,कन्हैया लाल भ्रमर जयपुर, सहयोग सोहन लाल शर्मा प्रेम। 26 फरवरी राममूर्ति सिंह "अधीर" लखनऊ,निर्देश पाबला,दिल्ली,विनोद शर्मा पिपरिया,सहयोग हरि नाथ शुक्ल हरि। 27 फरवरी श्रीमती उर्मिला साव कोलकाता,धर्मपाल धर्म नीम राना (अलवर) राजस्थान,सरिता शर्मा नेरौबी केन्या,सहयोग विनय शर्मा दीप। 28 फरवरी आचार्य संजीव आर्य, मुजफ्फर नगर, भूदत्त शर्मा सहयोग,मनोज मानव,प्रमोद मिश्र निर्मल। 1 मार्च को कामिनी मिश्रा कानपुर, शुचि शर्मा शेरकोट बिजनौर, डॉ. वर्षा महेश गरिमा मुम्बई और संचालिका - पूनम माहेश्वरी के गीतों से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने उक्त कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए सभी साहित्यकारों से आह्वान किया है ।