द भावदेवी व्यापारी एसोसिएशन ने "खाकी" का गौरव बढ़ानेवाले पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

 द भावदेवी व्यापारी एसोसिएशन ने "खाकी" का गौरव बढ़ानेवाले पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

 द भावदेवी व्यापारी एसोसिएशन ने "खाकी" का गौरव बढ़ानेवाले पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

- सीनियर पीआय महेश बलवंतराव, पूर्व सीनियर पीआय विजय कांदलगांवकर तथा एपीआय गणेश देवराम तरगे का भव्य नागरी सत्कार 

- महाराष्ट्र पुलिस के बोधवाक्य "सदरक्षणाय-खलनिग्रहणाय" को सार्थक करते रहनेवाले अधिकारियों का अभिनंदन समारोह बना मिसाल

* अमित मिश्रा

    बोरीवली : भावदेवी व्यापारी एसोसिएशन, कांदरपाड़ा ( दहिसर- पश्चिम) के तत्वाधान में विशेष साहस, पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले तथा कानून और व्यवस्था को स्थिर और अभेद्य रखने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले एम.एच.बी. पुलिस स्टेशन के नव-नियुक्त सीनियर पी.आय. महेश बलवंतराव तथा गुनाहगारों के लिए कर्दनकाल समझे जानेवाले और क्राइम ब्रांच सहित विभिन्न पुलिस स्टेशनों में नियुक्ति के दौरान अनगिनत अनसुलझे अपराधों की रहस्यमय गुत्थियां सुलझाकर महाराष्ट्र पुलिस के बोधवाक्य "सदरक्षणाय-खलनिग्रहणाय" को सार्थक करते रहनेवाले व बेस्ट पोलिसिंग का अनगिनत उदाहरण प्रस्तुत कर चुके पूर्व सीनियर पी.आय. विजय कांदलगांवकर का भव्य नागरिक सत्कार किया गया।

   इसी आयोजन में कांदरपाड़ा बीट चौकी के होनहार और तेजतर्रार बीट ऑफिसर एपीआय गणेश देवराम तरगे को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

  प्रसिद्ध समाजसेवी और पुलिस मित्र मुकेश मेहता ने बताया कि इस सम्मान समारोह में उनके साथ-साथ गोपाल चौधरी, मूलचंद चौधरी, जीवन भाई चौधरी तथा संजय चौहान की विशेष उपस्थिति उल्लेखनीय है।