कांदिवली के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भाजपा नेताओं की मनपा के उच्चाधिकारियों संग बैठक
कांदिवली के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भाजपा नेताओं की मनपा के उच्चाधिकारियों संग बैठक
- सांसद गोपाल शेट्टी और कमलेश यादव सहित अन्य नेता बैठक में शामिल
* अमित मिश्रा
मुम्बई : उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व में MyBmc आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त (प्र) पी. वेलरासु व अन्य मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में कांदिवली के कई जन-सुविधा और विकास वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर कार्य शुरू किए जाने का आग्रह किया गया।
ये परियोजनाएं इस प्रकार हैं...
(1) मीठ चौकी, वलनई मेट्रो स्टेशन से अथर्व कालेज तक के नए प्रस्तावित रास्ते की निविदा जल्द निकालने पर चर्चा ...
(2)मढ - वर्सोवा ब्रिज निर्माण से जुड़ी सारी शुरुवाती प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर निविदा यथाशीघ्र निकालने पर चर्चा...
(3)मार्वे रोड तक बन रहे कोस्टल रोड को वीर स्वतंत्रता सेनानी उदादेवी पासी मार्ग तक विस्तारिकरण करने हेतु Fisible Report तैयार करने से संबंधित निर्णय हुआ...
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ वार्ड 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव सहित मनपा भाजप गट नेता प्रभाकर शंदे,मुंबई भाजप मंत्री विनोद शेलार व युनूस खान उपस्थित रहे।